रायपुर:रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे से होकर गुजरने वाली यात्री ट्रेनों के परिचालन और समय सारणी में विस्तार किया जा रहा है. ओखा हावड़ा, ओखा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन, पोरबंदर-हावड़ा-पोरबंदर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन और हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में विस्तार किया गया है.
ओखा-हावड़ा-ओखा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार
गाड़ी संख्या 02905 ओखा-हावड़ा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन ओखा से हर रविवार को 3,10,17,24 से 31 जनवरी 2021 तक चलेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02906 हावड़ा-ओखा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन हावड़ा से प्रत्येक मंगलवार को 5,12,19,26 जनवरी और 2 फरवरी 2021 तक चलेगी.
पढ़ें:SPECIAL: पैसेंजर ट्रेन नहीं चलने से डेली सफर करने वाले यात्री परेशान, जेब पर पड़ रहा भार
पोरबंदर-हावड़ा-पोरबंदर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार
गाड़ी संख्या 09205 पोरबंदर-हावड़ा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन पोरबंदर से प्रत्येक बुधवार और गुरुवार को 6,7,13,14,20,21,27 से 28 जनवरी 2020 तक चलेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09206 हावड़ा-पोरबंदर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन हावड़ा से हर शुक्रवार और शनिवार को 8, 9, 15, 16, 22, 23, 29 से 30 जनवरी तक चलेगी.
हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन में 28 मार्च तक विस्तार
हैदराबाद से प्रत्येक गुरुवार को 07005 हैदराबाद-रक्सौल पूजा स्पेशल ट्रेन 21 जनवरी से 25 मार्च 2021 तक चलेगी. इसी तरह विपरीत दिशा में भी रक्सौल से हर रविवार को 07006 रक्सौल हैदराबाद पूजा स्पेशल ट्रेन 24 जनवरी से 28 मार्च तक चलेगी.