रायुपर: दीपावली और छठ पर रेलवे ने यात्रियों को बड़ी सौगात दी है. दुर्ग से पटना और सिंकदराबाद से सीतामढ़ी के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. सिंकदराबाद से सीतामढ़ी के लिए ट्रेन वाया रायपुर और दुर्ग होते हुए जाएगी. जिससे छत्तीसगढ़ से बिहार जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. ये ट्रेनें फेस्टिव स्पेशल ट्रेन के नाम से चलाई जा रही है.
दीपावली और छठ पूजा के लिए शुरू की गई ट्रेनें
रेलवे ने दीपावली और छठ पूजा में भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है. ट्रेन संख्या 03288/03287 का दुर्ग- राजेंद्रनगर, राजेंद्रनगर-दुर्ग के बीच परिचालन होगा. ट्रेन संख्या 03288 10 नवंबर से 30 नवंबर तक दुर्ग से राजेंद्रनगर तक प्रतिदिन चलेगी. जबकि ट्रेन संख्या 03287 राजेंद्रनगर से दुर्ग तक चलेगी. इसका परिचालन 12 नवंबर से 2 दिसंबर 2020 तक प्रतिदिन होगा.
कोरबा: महिला RPF को ट्रेनों की सुरक्षा का जिम्मा, महिलाओं के लिए 'मेरी सहेली अभियान' की शुरूआत
सिंकदराबाद-सीतामढ़ी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन
इसके साथ ही सिंकदराबाद से सीतामढ़ी के बीच 07027 सिंकदराबाद-सीतामढ़ी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन होगा. जो दुर्ग, रायपुर और रांची होते हुए सीतामढ़ी जाएगी. इस ट्रेन की सेवा 10 नवंबर से शुरू होगी. यह सिकंदराबाद से रात 8 बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9 बजे रायपुर, सुबह 10.30 बजे बिलासपुर पहुंचेगी उसके बाद रांची होते हुए अगले दिन यानि 12 नवंबर को सीतामढ़ी पहुंचेगी.
30 जोड़ी से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों का हो रहा परिचालन
इसी तरह यह ट्रेन सीतामढ़ी से भी सिकंदराबाद के बीच चलेगी और वाया रायपुर दुर्ग होते हुए सिकंदराबाद पहुंचेगी. त्योहारी सीजन होने की वजह से रायपुर रेलवे स्टेशन से अब 30 से ज्यादा जोड़ी स्पेशल ट्रेनें पटना, दिल्ली, मुंबई, विशाखापट्टनम, छपरा, हावड़ा और अंबिकापुर के बीच चलाई जा रही है. रेलवे की इस सुविधा से यात्रियों को लाभ होगा और यात्रा में सुविधा होगी.