ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें!, इस रूट पर चलेगी स्पशेल ट्रेन, यहां प्रभावित हो सकती है यात्रा

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एक्सप्रेस ट्रेनों की अलग-अलग श्रेणियों में होने वाली भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त कोच के साथ कुछ स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला ली है.

special trains
स्पशेल ट्रेन
author img

By

Published : Dec 25, 2019, 7:44 AM IST

रायपुरः यात्रियों को सुविधा देने के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से चेन्नई से बिलासपुर तक एक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. यह ट्रेन एक ही ओर से स्पेशल चलाई जा रही है. यह ट्रेन 27 दिसंबर 2019 शुक्रवार को गाड़ी नंबर 06042 के साथ चल कर 29 दिसम्बर 2019 रविवार को बिलसापुर पहुंचेगी.

दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के तहत चक्रधरपुर-राउरकेला सेक्शन में नान-इंटरलाकिंग काम होने वाला है. इसके कारण 25 से 26 दिसंबर 2019 तक इस रूट की लगभग सभी गाड़ियां प्रभावित रहेगी. कई ट्रेनों को रद्द भी किया गया है.

रद्द होने वाली गाड़ियां:

  • गाड़ी संख्या 58114 बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर और 58111 टाटानगर-इतवारी पैसेंजर 25 दिसंबर 2019 को रद्द रहेगी.

बीच में समाप्त होने वाली गाड़ियां:

  • 25 दिसंबर 2019 को इतवारी से चलने वाली 58112 इतवारी-टाटानगर पैसेंजर राउरकेला में ही समाप्त हो जाएगी. यह गाड़ी टाटानगर और राउरकेला के बीच रद्द रहेगी.
  • 26 दिसंबर 2019 को टाटानगर से चलने वाली 58111 टाटानगर-इतवारी पैसेंजर को राउरकेला से शुरू होगी.

देरी से चलने वाली गाड़ियां:

  • 26 दिसंबर 2019 को राजेंद्र नगर से चलने वाली 13288 राजेंद्र नगर-दुर्ग (साउथ बिहार एक्सप्रेस) 05 घंटे 25 मिनट की देरी से रवाना होगी.
  • 27 दिसंबर 2019 को हावड़ा से चलने वाली 12262 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस 02 घंटे 35 मिनट देरी से रवाना होगी.
  • 26 दिसंबर 2019 को मुंबई से चलने वाली 12261 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी.
  • 26 दिसंबर 2019 को जबलपुर से चलने वाली 20827 जबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस 05 घंटे 20 मिनट देरी से रवाना होगी.

बदले हुए मार्ग पर चलने वाली गाड़ियां

  • 26 दिसंबर 2019 को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18477 पुरी-हरिद्वार-उत्कल-कलिंगा एक्सप्रेस बदले हुए मार्ग से कटक-अंगुल-सारसुगुड़ा होकर चलेगी.

दुर्ग-राजेंद्र नगर-दुर्ग (साउथ बिहार एक्सप्रेस) में कोच संशोधन
रेलवे ने एक्सप्रेस ट्रेनों की अलग-अलग श्रेणियों में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रियों के लिए समय-समय पर अतिरिक्त कोच की व्यवस्था और कोच के प्रकार में संशोधन किया है. इसी प्रकार 13288/13287 दुर्ग-राजेंद्र नगर-दुर्ग (साउथ बिहार एक्सप्रेस) के कोच में संशोधन किया जा रहा है. यह संशोधन राजेंद्र नगर से 23 अप्रैल, 2020 और दुर्ग से 25 अप्रैल, 2020 से किया जा रहा है.

कोच के प्रकार संशोधन
रेलवे ने गोंदिया-बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस के कोच 15231/15232 में संशोधन किया जा रहा है. यह संशोधन बरौनी से 23 अप्रैल, 2020 से और गोंदिया से 24 अप्रैल, 2020 से किया जा रहा है.

रायपुरः यात्रियों को सुविधा देने के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से चेन्नई से बिलासपुर तक एक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. यह ट्रेन एक ही ओर से स्पेशल चलाई जा रही है. यह ट्रेन 27 दिसंबर 2019 शुक्रवार को गाड़ी नंबर 06042 के साथ चल कर 29 दिसम्बर 2019 रविवार को बिलसापुर पहुंचेगी.

दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के तहत चक्रधरपुर-राउरकेला सेक्शन में नान-इंटरलाकिंग काम होने वाला है. इसके कारण 25 से 26 दिसंबर 2019 तक इस रूट की लगभग सभी गाड़ियां प्रभावित रहेगी. कई ट्रेनों को रद्द भी किया गया है.

रद्द होने वाली गाड़ियां:

  • गाड़ी संख्या 58114 बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर और 58111 टाटानगर-इतवारी पैसेंजर 25 दिसंबर 2019 को रद्द रहेगी.

बीच में समाप्त होने वाली गाड़ियां:

  • 25 दिसंबर 2019 को इतवारी से चलने वाली 58112 इतवारी-टाटानगर पैसेंजर राउरकेला में ही समाप्त हो जाएगी. यह गाड़ी टाटानगर और राउरकेला के बीच रद्द रहेगी.
  • 26 दिसंबर 2019 को टाटानगर से चलने वाली 58111 टाटानगर-इतवारी पैसेंजर को राउरकेला से शुरू होगी.

देरी से चलने वाली गाड़ियां:

  • 26 दिसंबर 2019 को राजेंद्र नगर से चलने वाली 13288 राजेंद्र नगर-दुर्ग (साउथ बिहार एक्सप्रेस) 05 घंटे 25 मिनट की देरी से रवाना होगी.
  • 27 दिसंबर 2019 को हावड़ा से चलने वाली 12262 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस 02 घंटे 35 मिनट देरी से रवाना होगी.
  • 26 दिसंबर 2019 को मुंबई से चलने वाली 12261 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी.
  • 26 दिसंबर 2019 को जबलपुर से चलने वाली 20827 जबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस 05 घंटे 20 मिनट देरी से रवाना होगी.

बदले हुए मार्ग पर चलने वाली गाड़ियां

  • 26 दिसंबर 2019 को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18477 पुरी-हरिद्वार-उत्कल-कलिंगा एक्सप्रेस बदले हुए मार्ग से कटक-अंगुल-सारसुगुड़ा होकर चलेगी.

दुर्ग-राजेंद्र नगर-दुर्ग (साउथ बिहार एक्सप्रेस) में कोच संशोधन
रेलवे ने एक्सप्रेस ट्रेनों की अलग-अलग श्रेणियों में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रियों के लिए समय-समय पर अतिरिक्त कोच की व्यवस्था और कोच के प्रकार में संशोधन किया है. इसी प्रकार 13288/13287 दुर्ग-राजेंद्र नगर-दुर्ग (साउथ बिहार एक्सप्रेस) के कोच में संशोधन किया जा रहा है. यह संशोधन राजेंद्र नगर से 23 अप्रैल, 2020 और दुर्ग से 25 अप्रैल, 2020 से किया जा रहा है.

कोच के प्रकार संशोधन
रेलवे ने गोंदिया-बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस के कोच 15231/15232 में संशोधन किया जा रहा है. यह संशोधन बरौनी से 23 अप्रैल, 2020 से और गोंदिया से 24 अप्रैल, 2020 से किया जा रहा है.

Intro:रायपुर- चेन्नई एवं बिलासपुर के मध्य सिर्फ 01 फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन की सुविधा रेल प्रशासन के द्वारा चेन्नई एवं बिलासपुर के मध्य यात्रियों की अतिरिक्त भींड़ एवं प्रतीक्षा सूची को कम करने व यात्रियों को और अधिक सुविधा उपलब्ध कराने के उद्वेश्य से चेन्नई एवं बिलासपुर के मघ्य सिर्फ 01 फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह स्पेशल एक तरफ ही चलेगी यह स्पेशल ट्रेन चेन्नई से बिलासपुर के लिए दिनांक 27 दिसम्बर , 2019 शुक्रवार को 06042 नम्बर के साथ चल कर दिनाक 29 दिसम्बर, 2019 (रविवार) को बिलसापुर पहुचेगी। यह स्पेशल ट्रेन चेन्नई से 14.40 बजे रवाना होकर गुन्टूर 17.03 बजे, नेल्लूर 17.28 बजे, विजयवाडा 21.15 बजे पहुंचकर 21.25 बजे रवाना होकर वरंगल 00.23 बजे, मंचिर्याल 02.53 बजे, सिरपुर कागजनगर 03.43 बजे, बल्हारशाह 05.10 बजे, नागभीड 06.58 बजे, अर्जुनी 07.48 बजे, सोनडाड 08.18 बजे, गोंदिया 09.20 बजे पहुचकर 09.30 बजे रवाना, राजनांदगांव 10.58 बजे पहुचकर 11.00 बजे रवाना होगी। दुर्ग 11.58/12.00 बजे, रायपुर 12.40/12.50 बजे एवं बिलासपुर 14.30 बजे पहुंचेगी इस गाडी में 2 पावरकार , 05 द्वितीय श्रेणी, 10 स्लीपर सहित कुल 17 कोच रहेगी।


Body:दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत चक्रधरपुर-राउरकेला सेक्शन में नान-इंटरलाकिंग कार्य किया जायेगा।
इसके फलस्वरुप प्रभावित होने वाली गाडियों का विवरण।

रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत चक्रधरपुर-राउरकेला सेक्शन में तीसरी एवं चौथी लाइन से जोडने हेतु नान-इंटरलाकिंग का कार्य दिनांक 25 से 26 दिसम्बर 2019 तक किया जा रहा है। इसलिये कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन 25 से 26 दिसम्बर 2019 तक प्रभावित रहेगा। जिसका विवरण इस प्रकार हैः-

रदद होने वाली गाडियां :-

1) गाडी संख्या 58114 बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर एवं 58111 टाटानगर-ईतवारी पैसेंजर दिनांक 25 दिसम्बर 2019 को मध्य
रद्द रहेंगी


बीच में समाप्त होने वाली गाडियां :-

1) दिनांक 25 दिसम्बर, 2019 को ईतवारी से चलने वाली 58112 ईतवारी-टाटानगर पैसेंजर राउरकेला में समाप्त होगी। यह गाडी टाटानगर एवं राउरकेला के बीच रदद रहेगी।


2) दिनांक 26 दिसम्बर, 2019 को टाटानगर से चलने वाली 58111 टाटानगर-ईतवारी पैसेंजर को राउरकेला से शुरू होगी।


देरी से चलने वाली गाडियां :-

1) दिनांक 26 दिसम्बर, 2019 को राजेन्द्रनगर से चलने वाली 13288 राजेन्द्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस को 05 घंटे 25 मिनिट देरी से रवाना होगी।


2) दिनांक 27 दिसम्बर, 2019 को हावडा से चलने वाली 12262 हावडा-मुम्बई एक्सप्रेस 02 घंटे 35 मिनिट देरी से रवाना होगी।

3) दिनांक 26 दिसम्बर, 2019 को मुम्बई से चलने वाली 12261 मुम्बई-हावडा एक्सप्रेस को 01 घंटे देरी से रवाना होगी।

4) दिनांक 26 दिसम्बर, 2019 को जबलपुर से चलने वाली 20827 जबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस को 05 घंटे 20 मिनिट देरी से रवाना होगी।


परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां -

1)         दिनांक 26 दिसम्बर 2019 को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18477 पूरी-हरिद्वार उत्कल कलिंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटक-अंगुल-सारसुगुडा होकर चलेगी।

Conclusion:दुर्ग-राजेन्द्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस के कोचों में संशोधन
रेलवे द्वारा एक्सप्रेस ट्रेनों की अलग-अलग श्रेणियों में होने वाली भींड़ को ध्यान में रखकर यात्रियों के लिये समय-समय पर अतिरिक्त कोचों की व्यवस्था एवं कोचो के प्रकार में संशोधन किया जाता है। इसी प्रकार 13288/13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस के कोचों में संशोधन किया जा रहा है। यह संशोधन राजेन्द्रनगर से 23 अप्रैल, 2020 से एवं दुर्ग से 25 अप्रैल, 2020 से किया जा रहा है।

कोच के प्रकार संशोधन एवं तिथि का विस्तृत विवरण इस प्रकार है :-
गोंदिया-बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस के कोचों में संशोधन रेलवे द्वारा एक्सप्रेस ट्रेनों की अलग-अलग श्रेणियों में होने वाली भींड़ को ध्यान में रखकर यात्रियों के लिये समय-समय पर अतिरिक्त कोचों की व्यवस्था एवं कोचो के प्रकार में संशोधन किया जाता है। इसी प्रकार 15231/15232 गोंदिया-बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस के कोचों में संशोधन किया जा रहा है। यह संशोधन बरौनी से 23 अप्रैल, 2020 से एवं गोंदिया से 24 अप्रैल, 2020 से किया जा रहा है।


रितेश कुमार तम्बोली ईटीवी भारत रायपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.