ETV Bharat / state

सताने लगा कोरोना की तीसरी लहर का डर: ट्रेनों के टिकट की बुकिंग हुई फुल, लोगों को घर जाने में हो रही परेशानी - third wave of corona

कोरोना की तीसरी लहर और त्योहारी सीजन को लेकर लोगों ने ट्रेनों में टिकट बुकिंग शुरू कर दी है. इसके बाद ज्यादातर ट्रेनों में टिकट नहीं मिल पा रहा है. जिसकी वजह से लोगों को वेटिंग टिकट मिल रही है.

स्टेशन
ट्रेनों के टिकट की बुकिंग हुई फुल
author img

By

Published : Jul 28, 2021, 10:35 PM IST

Updated : Jul 29, 2021, 7:28 PM IST

रायपुर: कोरोना की दूसरी लहर थमने के बाद तीसरी लहर का डर लोगों को सताने लगा है. ऐसे में अगले महीने से त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है. जिसको लेकर लोगों ने ट्रेनों की आरक्षित सीट की बुकिंग अभी से शुरू कर दी है. अब ट्रेन की आरक्षित सीटें फुल हो गई है. वहीं, लोग राखी के अलावा दीपावली, छठ समेत अन्य त्योहारों पर अपनो के संग उल्लास से पर्व मनाने की तैयारी में जुट गए हैं.

सताने लगा कोरना की तीसरी लहर.

लॉकडाउन में गुजरा पिछला साल
बता दें कि पिछले साल कोरोना की पहली लहर सुनामी बनकर आई थी. त्योहारी सीजन में तो कई राज्यों में लॉकडाउन लगे हुए थे. ट्रेनें भी नाम मात्र की चल रही थी. ऊपर से कोरोना का खौफ भी लोगों में था, जिसके चलते लोग सफर करने से भी कतरा रहे थे, लेकिन इस साल लोगों ने अपनों के साथ त्योहार मनाने का मन बना लिया है. क्योंकि पिछले साल बहुत से लोग राखी, दीपावली या छठ पर्व में अपनों से दूर थे.

लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली तेजस ट्रेन की बुकिंग शुरू, जानें पूरी डिटेल

अभी से शुरु हो गई वेटिंग

ओम ट्रेवल्स के संचालक संजय कुमार शर्मा कहते हैं कि सरकार की ओर से छूट मिलते ही लोगों का बाहर निकलना शुरू हो गया है. बहुत से लोग सावन की वजह से उज्जैन या शिर्डी की बुकिंग करा चुके हैं. इसके साथ ही त्योहारी सीजन के लिए अभी से बुकिंग शुरू हो गई है. ज्यादातर ट्रेनों में अभी से वेटिंग शुरू हो गई है. जिसके चलते सीटें कंफर्म मिल पाना मुश्किल हो गया है.

जिनका कंफर्म रिजर्वेशन, उन्हीं को मिलेगी एंट्री

रेलवे के सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर शिव प्रसाद ने बताया कि एक सीट पर सिर्फ एक ही आदमी बैठेगा. जिनका रिजर्वेशन होगा उसी को एंट्री होगी. जिसके चलते भीड़ बढ़ने की संभावना उतनी नहीं होगी. क्योंकि जितनी सीटें हैं उतने ही लोग आ पाएंगे. उन्होंने बताया कि पिछले बार की अपेक्षा इस बार यात्रियों का रुझान बढ़ा है. इसके साथ ही स्टेशन परिसर में कोविड नियमों का पालन किया जा रहा है. स्टेशन में मास्क, सैनिटाइजर अनिवार्य है. कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर लोगों को जुर्माना भरना पड़ेगा. 90 से 95 ट्रेनें संचालित हो रही है.

रक्षाबंधन के एक दिन पहले 21 अगस्त का ट्रेनों का रिजर्वेशन

नागपुर जाने वाली हावड़ा पोरबंदर स्पेशल ट्रेन

जनरल- 20 सींटे उपलब्ध

स्लीपर - 36 सींटे उपलब्ध

थर्ड AC - वेटिंग

सेकंड AC - वेतिबग5

विशाखापट्नम निजामुद्दीन स्पेशल

जनरल- 20 सींटे उपलब्ध

स्लीपर - वेटिंग

थर्ड AC- 10 उपलब्ध

सेकंड AC - 10 सींटे उपलब्ध

मुजफ्फरपुर जाने वाली गोंदिया-बरौनी स्पेशल

जनरल- 70 सींटे उपलब्ध

स्लीपर - वेटिंग

थर्ड AC - वेटिंग

प्रयागराज के लिए दुर्ग-छपरा स्पेशल ट्रेन

जनरल- वेटिंग

स्लीपर - वेटिंग

थर्ड AC - वेटिंग

सेकंड AC - वेटिंग

गोंदिया-बरौनी स्पेशल ट्रेन

जनरल- 70 सींटे उपलब्ध

स्लीपर - वेटिंग

थर्ड AC - वेटिंग

कानपुर जाने वाली दुर्ग-कानपुर सेंट्रल स्पेशल ट्रेन

जनरल- 80 सींटे उपलब्ध

स्लीपर - 124 सींटे उपलब्ध

थर्ड AC - 95 उपलब्ध

सेकंड AC - 4 सींटे उपलब्ध

फर्स्ट क्लास AC- वेटिंग

भोपाल जाने वाली गोंडवाना सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन

जनरल- 90 सींटे उपलब्ध

स्लीपर - 6 सींटे उपलब्ध

थर्ड AC - 59 उपलब्ध

सेकंड AC - 9 सींटे उपलब्ध

विशाखापट्टनम निजामुद्दीन स्पेशल

जनरल- 20 सींटे उपलब्ध

स्लीपर - वेटिंग

थर्ड AC - 10 उपलब्ध

सेकंड AC - 10 सींटे उपलब्ध

दीपावली त्योहार को लेकर 2 नवंबर की ट्रेन बुकिंग

छपरा जाने वाली दुर्ग-छपरा स्पेशल ट्रेन

जनरल- 261 सींटे उपलब्ध

स्लीपर - 281 सींटे उपलब्ध

थर्ड AC - 20 सींटे उपलब्ध

सेकंड AC - 15 सींटे उपलब्ध

फर्स्ट क्लास AC- 4 सींटे उपलब्ध

गोंदिया-बरौनी स्पेशल ट्रेन

जनरल- 70 सींटे उपलब्ध

स्लीपर - 20 सींटे उपलब्ध

थर्ड AC - वेटिंग

कानपुर जाने वाली दुर्ग-कानपुर स्पेशल

जनरल- वेटिंग

स्लीपर - 2 सीट उपलब्ध

थर्ड AC - 3 सींटे उपलब्ध

सेकंड AC - 4 सींटे उपलब्ध

फर्स्ट क्लास AC- 2 सींटे उपलब्ध

बिहार मुजफ्फरपुर जाने वाली गोंदिया-बरौनी स्पेशल ट्रेन

जनरल- 70 सींटे उपलब्ध

स्लीपर - 20 सींटे उपलब्ध

थर्ड AC - वेटिंग

यूपी आगरा जाने वाली विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन स्पेशल

जनरल- 29 सींटे उपलब्ध

स्लीपर - 47 सींटे उपलब्ध

थर्ड AC - 19 सींटे उपलब्ध

सेकंड AC - 10 सींटे उपलब्ध

नागपुर जाने वाली हावड़ा लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन

जनरल- 20 सींटे उपलब्ध

स्लीपर - 40 सींटे उपलब्ध

थर्ड AC - 18 सींटे उपलब्ध

सेकंड AC - 8 सींटे उपलब्ध

फर्स्ट क्लास AC- वेटिंग

टाटा जाने वाली छत्रपति शिवाजी हावड़ा स्पेशल ट्रेन

जनरल- 9 सींटे उपलब्ध

स्लीपर - वेटिंग

थर्ड AC - वेटिंग

सेकंड AC - वेटिंग

फर्स्ट क्लास AC - 6 सींटे उपलब्ध

------------

10 नवंबर को छठ पूजा है. 5 से 6 दिन पहले लोग अपने गांव पहुंचने लगते हैं. इस लिहाज से 5 नवंबर की ट्रेनों की बुकिंग की स्थिति.

छपरा जाने वाली दुर्ग-छपरा स्पेशल ट्रेन

जनरल- 261 सींटे उपलब्ध

स्लीपर - 139 सींटे उपलब्ध

थर्ड AC - 8 सींटे उपलब्ध

सेकंड AC - 1 सींटे उपलब्ध

फर्स्ट क्लास AC- 2 सींटे उपलब्ध

गोंदिया-बरौनी स्पेशल ट्रेन

जनरल- 70 सींटे उपलब्ध

स्लीपर - 12 सींटे उपलब्ध

थर्ड AC - वेटिंग

बोकारो जाने वाली हैदराबाद-रकसोल स्पेशल ट्रेन

जनरल- 150 सींटे उपलब्ध

स्लीपर - 111 सींटे उपलब्ध

थर्ड AC - 91 सींटे उपलब्ध

सेकंड AC - वेटिंग

बनारस जाने वाली दुर्ग-नौतनवा स्पेशल

जनरल- 26 सींटे उलब्ध

स्लीपर - वेटिंग सींटे

थर्ड AC - वेटिंग

सेकंड AC - वेटिंग

बनारस जाने वाली दुर्ग-कानपुर स्पेशल

जनरल- वेटिंग

स्लीपर - 11 सींटे उपलब्ध

थर्ड AC - वेटिंग

सेकंड AC - वेटिंग

फर्स्ट क्लास AC - 2 सींटे उपलब्ध

गाजीपुर जाने वाली दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस

जनरल- वेटिंग

स्लीपर - वेटिंग

थर्ड AC - वेटिंग

सेकंड AC - वेटिंग

फर्स्ट क्लास AC- 2 सींटे उपलब्ध

खड़गपुर जाने वाली छत्रपति शिवाजी-हावड़ा स्पेशल

जनरल- 32 सींटे उपलब्ध

स्लीपर - 46 सींटे उपलब्ध

थर्ड AC - 5 सींटे उपलब्ध

सेकंड AC - वेटिंग

इस दिन ये त्योहार

22 अगस्त - रक्षाबंधन

15 अक्टूबर - दशहरा

4 नवंबर - दीपावली

10 नंवबर - छठ पूजा

रायपुर: कोरोना की दूसरी लहर थमने के बाद तीसरी लहर का डर लोगों को सताने लगा है. ऐसे में अगले महीने से त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है. जिसको लेकर लोगों ने ट्रेनों की आरक्षित सीट की बुकिंग अभी से शुरू कर दी है. अब ट्रेन की आरक्षित सीटें फुल हो गई है. वहीं, लोग राखी के अलावा दीपावली, छठ समेत अन्य त्योहारों पर अपनो के संग उल्लास से पर्व मनाने की तैयारी में जुट गए हैं.

सताने लगा कोरना की तीसरी लहर.

लॉकडाउन में गुजरा पिछला साल
बता दें कि पिछले साल कोरोना की पहली लहर सुनामी बनकर आई थी. त्योहारी सीजन में तो कई राज्यों में लॉकडाउन लगे हुए थे. ट्रेनें भी नाम मात्र की चल रही थी. ऊपर से कोरोना का खौफ भी लोगों में था, जिसके चलते लोग सफर करने से भी कतरा रहे थे, लेकिन इस साल लोगों ने अपनों के साथ त्योहार मनाने का मन बना लिया है. क्योंकि पिछले साल बहुत से लोग राखी, दीपावली या छठ पर्व में अपनों से दूर थे.

लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली तेजस ट्रेन की बुकिंग शुरू, जानें पूरी डिटेल

अभी से शुरु हो गई वेटिंग

ओम ट्रेवल्स के संचालक संजय कुमार शर्मा कहते हैं कि सरकार की ओर से छूट मिलते ही लोगों का बाहर निकलना शुरू हो गया है. बहुत से लोग सावन की वजह से उज्जैन या शिर्डी की बुकिंग करा चुके हैं. इसके साथ ही त्योहारी सीजन के लिए अभी से बुकिंग शुरू हो गई है. ज्यादातर ट्रेनों में अभी से वेटिंग शुरू हो गई है. जिसके चलते सीटें कंफर्म मिल पाना मुश्किल हो गया है.

जिनका कंफर्म रिजर्वेशन, उन्हीं को मिलेगी एंट्री

रेलवे के सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर शिव प्रसाद ने बताया कि एक सीट पर सिर्फ एक ही आदमी बैठेगा. जिनका रिजर्वेशन होगा उसी को एंट्री होगी. जिसके चलते भीड़ बढ़ने की संभावना उतनी नहीं होगी. क्योंकि जितनी सीटें हैं उतने ही लोग आ पाएंगे. उन्होंने बताया कि पिछले बार की अपेक्षा इस बार यात्रियों का रुझान बढ़ा है. इसके साथ ही स्टेशन परिसर में कोविड नियमों का पालन किया जा रहा है. स्टेशन में मास्क, सैनिटाइजर अनिवार्य है. कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर लोगों को जुर्माना भरना पड़ेगा. 90 से 95 ट्रेनें संचालित हो रही है.

रक्षाबंधन के एक दिन पहले 21 अगस्त का ट्रेनों का रिजर्वेशन

नागपुर जाने वाली हावड़ा पोरबंदर स्पेशल ट्रेन

जनरल- 20 सींटे उपलब्ध

स्लीपर - 36 सींटे उपलब्ध

थर्ड AC - वेटिंग

सेकंड AC - वेतिबग5

विशाखापट्नम निजामुद्दीन स्पेशल

जनरल- 20 सींटे उपलब्ध

स्लीपर - वेटिंग

थर्ड AC- 10 उपलब्ध

सेकंड AC - 10 सींटे उपलब्ध

मुजफ्फरपुर जाने वाली गोंदिया-बरौनी स्पेशल

जनरल- 70 सींटे उपलब्ध

स्लीपर - वेटिंग

थर्ड AC - वेटिंग

प्रयागराज के लिए दुर्ग-छपरा स्पेशल ट्रेन

जनरल- वेटिंग

स्लीपर - वेटिंग

थर्ड AC - वेटिंग

सेकंड AC - वेटिंग

गोंदिया-बरौनी स्पेशल ट्रेन

जनरल- 70 सींटे उपलब्ध

स्लीपर - वेटिंग

थर्ड AC - वेटिंग

कानपुर जाने वाली दुर्ग-कानपुर सेंट्रल स्पेशल ट्रेन

जनरल- 80 सींटे उपलब्ध

स्लीपर - 124 सींटे उपलब्ध

थर्ड AC - 95 उपलब्ध

सेकंड AC - 4 सींटे उपलब्ध

फर्स्ट क्लास AC- वेटिंग

भोपाल जाने वाली गोंडवाना सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन

जनरल- 90 सींटे उपलब्ध

स्लीपर - 6 सींटे उपलब्ध

थर्ड AC - 59 उपलब्ध

सेकंड AC - 9 सींटे उपलब्ध

विशाखापट्टनम निजामुद्दीन स्पेशल

जनरल- 20 सींटे उपलब्ध

स्लीपर - वेटिंग

थर्ड AC - 10 उपलब्ध

सेकंड AC - 10 सींटे उपलब्ध

दीपावली त्योहार को लेकर 2 नवंबर की ट्रेन बुकिंग

छपरा जाने वाली दुर्ग-छपरा स्पेशल ट्रेन

जनरल- 261 सींटे उपलब्ध

स्लीपर - 281 सींटे उपलब्ध

थर्ड AC - 20 सींटे उपलब्ध

सेकंड AC - 15 सींटे उपलब्ध

फर्स्ट क्लास AC- 4 सींटे उपलब्ध

गोंदिया-बरौनी स्पेशल ट्रेन

जनरल- 70 सींटे उपलब्ध

स्लीपर - 20 सींटे उपलब्ध

थर्ड AC - वेटिंग

कानपुर जाने वाली दुर्ग-कानपुर स्पेशल

जनरल- वेटिंग

स्लीपर - 2 सीट उपलब्ध

थर्ड AC - 3 सींटे उपलब्ध

सेकंड AC - 4 सींटे उपलब्ध

फर्स्ट क्लास AC- 2 सींटे उपलब्ध

बिहार मुजफ्फरपुर जाने वाली गोंदिया-बरौनी स्पेशल ट्रेन

जनरल- 70 सींटे उपलब्ध

स्लीपर - 20 सींटे उपलब्ध

थर्ड AC - वेटिंग

यूपी आगरा जाने वाली विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन स्पेशल

जनरल- 29 सींटे उपलब्ध

स्लीपर - 47 सींटे उपलब्ध

थर्ड AC - 19 सींटे उपलब्ध

सेकंड AC - 10 सींटे उपलब्ध

नागपुर जाने वाली हावड़ा लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन

जनरल- 20 सींटे उपलब्ध

स्लीपर - 40 सींटे उपलब्ध

थर्ड AC - 18 सींटे उपलब्ध

सेकंड AC - 8 सींटे उपलब्ध

फर्स्ट क्लास AC- वेटिंग

टाटा जाने वाली छत्रपति शिवाजी हावड़ा स्पेशल ट्रेन

जनरल- 9 सींटे उपलब्ध

स्लीपर - वेटिंग

थर्ड AC - वेटिंग

सेकंड AC - वेटिंग

फर्स्ट क्लास AC - 6 सींटे उपलब्ध

------------

10 नवंबर को छठ पूजा है. 5 से 6 दिन पहले लोग अपने गांव पहुंचने लगते हैं. इस लिहाज से 5 नवंबर की ट्रेनों की बुकिंग की स्थिति.

छपरा जाने वाली दुर्ग-छपरा स्पेशल ट्रेन

जनरल- 261 सींटे उपलब्ध

स्लीपर - 139 सींटे उपलब्ध

थर्ड AC - 8 सींटे उपलब्ध

सेकंड AC - 1 सींटे उपलब्ध

फर्स्ट क्लास AC- 2 सींटे उपलब्ध

गोंदिया-बरौनी स्पेशल ट्रेन

जनरल- 70 सींटे उपलब्ध

स्लीपर - 12 सींटे उपलब्ध

थर्ड AC - वेटिंग

बोकारो जाने वाली हैदराबाद-रकसोल स्पेशल ट्रेन

जनरल- 150 सींटे उपलब्ध

स्लीपर - 111 सींटे उपलब्ध

थर्ड AC - 91 सींटे उपलब्ध

सेकंड AC - वेटिंग

बनारस जाने वाली दुर्ग-नौतनवा स्पेशल

जनरल- 26 सींटे उलब्ध

स्लीपर - वेटिंग सींटे

थर्ड AC - वेटिंग

सेकंड AC - वेटिंग

बनारस जाने वाली दुर्ग-कानपुर स्पेशल

जनरल- वेटिंग

स्लीपर - 11 सींटे उपलब्ध

थर्ड AC - वेटिंग

सेकंड AC - वेटिंग

फर्स्ट क्लास AC - 2 सींटे उपलब्ध

गाजीपुर जाने वाली दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस

जनरल- वेटिंग

स्लीपर - वेटिंग

थर्ड AC - वेटिंग

सेकंड AC - वेटिंग

फर्स्ट क्लास AC- 2 सींटे उपलब्ध

खड़गपुर जाने वाली छत्रपति शिवाजी-हावड़ा स्पेशल

जनरल- 32 सींटे उपलब्ध

स्लीपर - 46 सींटे उपलब्ध

थर्ड AC - 5 सींटे उपलब्ध

सेकंड AC - वेटिंग

इस दिन ये त्योहार

22 अगस्त - रक्षाबंधन

15 अक्टूबर - दशहरा

4 नवंबर - दीपावली

10 नंवबर - छठ पूजा

Last Updated : Jul 29, 2021, 7:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.