ETV Bharat / state

मंदिर हसौद रेलवे क्रॉसिंग ट्रैक की मरम्मत की वजह से बुधवार को बंद रहे रेलवे फाटक - railway track repairing in raipur

रायपुर रेल मंडल के आर व्ही लाइन में स्थित मंदिर हसौद रेलवे क्रॉसिंग फाटक क्रमांक 14 पर ट्रैक मरम्मत का कार्य  किया जाएगा. इस दौरान समपार फाटक से वाहन का आवागमन बंद रहेगा.

Railway track repair
रेलवे ट्रैक की मरम्मत
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 4:01 PM IST

रायपुर : रायपुर रेल मंडल के आर व्ही लाइन में स्थित मंदिर हसौद रेलवे क्रॉसिंग फाटक क्रमांक 14 पर ट्रैक की मरम्मत का कार्य किया जाएगा. यह मरम्मत 10 मई की शाम से शुरू होगी, जिसकी वजह से शाम 8 बजे से सुबह 8 बजे तक समपार फाटक से वाहन का आवागमन बंद रहेगा.

रेलवे के अफसरों ने बताया गया कि, समपार फाटक की मरम्मत करना रेल यातायात और यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से बहुत ही आवश्यक है. रेलवे की ओर से यात्रियों से आग्रह किया गया है कि, प्रशासन के इस कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें.

पढ़ें:-SPECIAL: बच्चों के लिए स्माइली वाले, शादियों के लिए सितारे वाले, आपदा में अवसर बने डिजाइनर मास्क

रेलवे ट्रैकों की मरम्मत का काम लगातार जारी

इससे पहले रायपुर रेल मंडल की ओर से 29 मई से 31 मई तक विभिन्न रेलवे ट्रैकों की मरम्मत की जाएगी, जिसमें रेलवे फाटक क्रमांक 417 (km 826 / 35-37 यूपी लाइन) उरकुरा रायपुर रेल खंड, WRS रोड, खमतराई अप लाइन पर स्थित रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम किया गया. रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम 29 मई की रात 10 बजे से 31 मई की शाम 6 बजे तक चलेगा.

पढ़ें:-धमतरी: सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करापा रही पुलिस, अनलॉक 1.0 में उमड़ रही भीड़

बता दें कि, रेलवे ट्रेनों के बिना किसी रुकावट के संचालन के लिए समय-समय पर रेल लाइनों की मरम्मत का काम करता रहता है. इसी कड़ी में रेल विभाग की ओर से रायपुर अप लाइन स्टेशनों के बीच ट्रैकों की मरम्मत का काम किया जा रहा है. इस दौरान इस लाइन पर चलने वाली मालगाड़ियों और पार्सल गाड़ियों और अन्य गाड़ियों पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा.

रायपुर : रायपुर रेल मंडल के आर व्ही लाइन में स्थित मंदिर हसौद रेलवे क्रॉसिंग फाटक क्रमांक 14 पर ट्रैक की मरम्मत का कार्य किया जाएगा. यह मरम्मत 10 मई की शाम से शुरू होगी, जिसकी वजह से शाम 8 बजे से सुबह 8 बजे तक समपार फाटक से वाहन का आवागमन बंद रहेगा.

रेलवे के अफसरों ने बताया गया कि, समपार फाटक की मरम्मत करना रेल यातायात और यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से बहुत ही आवश्यक है. रेलवे की ओर से यात्रियों से आग्रह किया गया है कि, प्रशासन के इस कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें.

पढ़ें:-SPECIAL: बच्चों के लिए स्माइली वाले, शादियों के लिए सितारे वाले, आपदा में अवसर बने डिजाइनर मास्क

रेलवे ट्रैकों की मरम्मत का काम लगातार जारी

इससे पहले रायपुर रेल मंडल की ओर से 29 मई से 31 मई तक विभिन्न रेलवे ट्रैकों की मरम्मत की जाएगी, जिसमें रेलवे फाटक क्रमांक 417 (km 826 / 35-37 यूपी लाइन) उरकुरा रायपुर रेल खंड, WRS रोड, खमतराई अप लाइन पर स्थित रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम किया गया. रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम 29 मई की रात 10 बजे से 31 मई की शाम 6 बजे तक चलेगा.

पढ़ें:-धमतरी: सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करापा रही पुलिस, अनलॉक 1.0 में उमड़ रही भीड़

बता दें कि, रेलवे ट्रेनों के बिना किसी रुकावट के संचालन के लिए समय-समय पर रेल लाइनों की मरम्मत का काम करता रहता है. इसी कड़ी में रेल विभाग की ओर से रायपुर अप लाइन स्टेशनों के बीच ट्रैकों की मरम्मत का काम किया जा रहा है. इस दौरान इस लाइन पर चलने वाली मालगाड़ियों और पार्सल गाड़ियों और अन्य गाड़ियों पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.