रायपुर: रेल मंडल के सरोना-कुम्हारी स्टेशन के बीच क्रमांक-429 परसदा समपार फाटक के रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम 1 सितंबर सुबह 8 बजे से 2 सितंबर को शाम 6 बजे तक होगा. इस दौरान समपार फाटक में वाहन का आवागमन बंद रहेगा.
रेलवे विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक समपार फाटक की मरम्मत किया जाना है. रेल यातायात में किसी भी तरह कि बाधा होने पर इसकी जानकारी यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से अति आवश्यक है. रेलवे यात्रियों से आग्रह किया गया है कि प्रशासन के इस कार्य में लोग अपना सहयोग दें. समपार फाटक कुम्हारी-सरोना के बीच आने वाला एक व्यस्त फाटक है. सरोना में इंडस्ट्रियल एरिया होने के वजह से अधिकतर लोग इस फाटक से आना-जाना करते हैं. रेलवे फाटक का मरम्मत कर रही है, जिस वजह से यह फाटक 1 सितंबर सुबह 8 बजे से 2 सितंबर को शाम 6 बजे तक बंद रहेगा.
पढ़ें- सूरजपुर: स्टंट के चक्कर युवक ने गंवाई जान, ट्रेन से कटकर हुई मौत
लॉकडाउन के कारण कई ट्रेन बंद
इस रूट में रायपुर से भिलाई और भिलाई से रायपुर की रेलगाड़ियों का आवागमन होता रहता है. कोरोना वायरस के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन के कारण अभी इस रूट में ज्यादा रेलगाड़ियों की आवाजाही नहीं हो रही है. फिलहाल श्रमिक और यात्री स्पेशल ट्रेन का आवागमन हो रहा है. यात्री स्पेशल ट्रेन 1 जून से चलाई जा रही है. 6 ट्रेनों का आवागमन इस रूट से हो रहा है.