रायपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भारतीय रेल ने रायपुर रेल मंडल में खास तरह की डिसइं फेक्शनटनल बनाई है. जिससे कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके. इस टर्नल में जाने से रेल कर्मचारी सैनिटाइज हो जाते हैं जिससे संक्रमण फैलने के चान्स कम हैं.
आपकों बता दे कि लॉकडाउन की वजह से वर्तमान में अति आवश्यक कार्यों जैसे मालगाड़ी परिचालन, पार्सल ट्रेनों का परिचालन, ट्रैक रखरखाव मालगाड़ी की आवश्यक मरम्मत रेल परिचालन के लिए महत्वपूर्ण कंट्रोल रूम इत्यादि सुचारू रूप से चल रहे हैं. ऐसे में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के किये कार्यालयों, उपक्रमों डिपो, पीपी यार्ड आवश्यक कार्यों को करने वाले रेलकर्मियों के लिए डिसइंफेक्शन टनल लगाए गए हैं. जिससे कार्यालयों में आते-जाते समय कर्मचारी संक्रमण मुक्त होकर अंदर प्रवेश करें. यह टनल एक-दूसरे की सुरक्षा के लिए बहुत की महत्वपूर्ण है.