रायपुर: रायपुर-धमतरी-अभनपुर-राजिम के बीच पिछले 10 महीने से रेल यातायात ठप है. इसके कारण रायपुर रेलवे स्टेशन से दूसरे शहरों के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. लोगों को ट्रेन की जगह सड़क मार्ग से ज्यादा खर्च और तकलीफ उठाकर राजधानी आना जाना पड़ रहा है.
लोगों को हो रही परेशानी
रेलवे की ओर से रायपुर-धमतरी-अभनपुर-राजिम को छोटे रेलवे लाइन से धमतरी तक 67 किलोमीटर बड़ी लाइन यानी ब्रॉडगेज में बदलने का काम किया जाएगा. लेकिन प्रोजेक्ट में लेटलतीफी के कारण लोगों की परेशानी और बढ़ती जा रही है.
2018 में किया गया था भूमि पूजन
बता दें कि अक्टूबर 2018 में केंद्रीय रेल मंत्री ने छोटे लाइन को धमतरी तक ब्रॉडगेज में बदलने के लिए भूमि पूजन किया गया था, जिसके बाद से छोटी लाइन को बंद कर दिया गया और पटरियों को उखाड़ने और उसकी जगह स्लिपर बिछाने की शुरुआत की गई. लेकिन यह काम भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण पिछले 8 महीने से अटका पड़ा है.
'बड़ी लाइन बनाने में लगेगा 1 साल का समय'
रायपुर सीनियर डीसीएम तन्मय मुखोपाध्याय ने बताया कि 'रायपुर से धमतरी और रायपुर से अभनपुर होते हुए राजिम जाने वाली लाइन को अस्थाई रूप से बंद किया गया है.' उन्होंने बताया कि 'इसमें गेज कन्वर्शन काम के लिए कुछ भूमि अधिग्रहण की जरूरत है. भूमि अधिग्रहित होने के बाद ही इस काम का टेंडर जारी किया जाएगा और काम की प्रक्रिया शुरू होगी.' उन्होंने आगे बताया कि 'बहुत सारे भारतीय रेल के प्रोजेक्ट जिसमें कुछ काम होने के बाद भी भूमि अधिग्रहण नहीं हो पाता है, जिसके कारण प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ पाता हैं. उसमें बहुत पैसे ब्लॉक हो जाता हैं. इसलिए पहले ही भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. उसके बाद काम शुरू किया जाएगा.' उन्होंने आगे बताया कि 'भूमि अधिग्रहण होने के बाद रेल लाइन को बड़ा करने के लिए करीब 1 साल का समय लगेगा.'