रायपुर: शंकर नगर स्थित मेडिकल स्टोर पर खाद्य और औषधि विभाग का छापा पड़ा है. इस छापेमार कार्रवाई में ओवररेट में मास्क और सैनिटाइजर बेचने की बात सामने आई है.
विभाग को सूचना मिली थी कि मेडिकल स्टोर पर सही दाम से ज्यादा में सामान बेचा जा रहा है. इसके बाद विभाग के आधा दर्जन से ज्यादा अधिकारियों ने मेडिकल स्टोर पर छापा मारा और आय-व्यय का ब्यौरा लिया.
कार्रवाई में लगे टीम के इंस्पेक्टर परमानंद वर्मा ने बताया कि 10 रुपये के मास्क को 25 रुपये में बेचा जा रहा था. वहीं 50 रुपये के सैनिटाइजर को 200 रुपये में बेचा जा रहा था. उन्होंने बताया कि ऐसे मामलों में कानूनी कार्रवाई के साथ लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है.