रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अवैध रूप से सैनिटाइजर बनाने वाली कंपनी का पर्दाफाश हुआ है. जिसपर सेंट्रल जीएसटी ने कार्रवाई करते हुए कंपनी का लाइसेंस रद्द कर दिया है. खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने कंपनी में छापेमार कार्रवाई करते हुए कंपनी को सील कर दिया है. रायपुर के दलदल सिवनी में कंपनी संचालित हो रही थी. कंपनी बिना अनुमति सैनिटाइजर बना रही थी. कंपनी का नाम मेसर्स इंडो जर्मन बायोसाइंस बताया जा रहा है. कंपनी पर नकली सैनिटाइजर बनाने का भी आरोप है. मौके से खाद्य एवं औषधि प्रसाशन विभाग के अधिकारियों ने 5 हजार लीटर नकली सैनिटाइजर भी जब्त किया है.
खाद्य एवं औषधि विभाग ने फैक्ट्री में छापामार कार्रवाई की इस दौरान पता चला कि यहां पर अवैध रूप से भारी मात्रा में नकली सैनिटाइजर बनाया जा रहा है. अवैध रूप से नकली सैनिटाइजर बनाएं जाने की पुष्टि होने के बाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री को सील कर दिया है. कोरोना वायरस के सक्रिय होते ही सैनिटाइजर की मांग बाजार में बढ़ गई है इस वजह से नकली सैनिटाइजर बनाने का कारोबार जोरों पर है. बाजार में भी भारी मात्रा में नकली सैनिटाइजर बेचे जा रहे हैं. इसकी सूचना खाद्य एवं औषधि विभाग को भी मिल रही थी. सूचना के आधार पर ऐसे ही नकली सैनिटाइजर निर्माताओं के खिलाफ विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है.