रायपुर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 3 (Rahul Gandhi visit to Raipur ) फरवरी को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. राहुल गांधी राजधानी रायपुर में अनेक महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वे शहीदों की वीरगाथाओं को चिरस्थायी बनाने राजधानी रायपुर में अमर जवान (foundation of Amar Jawan Jyoti in Raipur) ज्योति की नींव रखेंगे. राज्य शासन की गरीबों के लिए शुरू हो रही महत्वपूर्ण योजना राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की पहली किस्त भी जारी करेंगे. राहुल गांधी नवा रायपुर में प्रस्तावित गांधी सेवाग्राम आश्रम का शिलान्यास करेंगे.
1 फरवरी को होगी महत्वपूर्ण बैठक
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी के प्रस्तावित छत्तीसगढ़ प्रवास की तैयारी को लेकर 1 फरवरी की दोपहर 2 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक होगी. इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस मोहन मरकाम एवं एआईसीसी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. चंदन यादव उपस्थित रहेंगे.