रायपुर: स्मार्ट सिटी लिमिटेड और रॉग फाउंडेशन के सौजन्य से जो दिवसीय ओजस्विनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान समाज में बेहतरीन कार्य से अपनी पहचान बना रही उद्यमशील महिलाओं को सम्मानित किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रायपुर के विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा मौजूद रहे.
इस आयोजन में महिलाओं की प्रतिभा को आगे लाने के लिए डिजाइनर ज्वेलरी, डिजाइनर कपड़े समेत स्वादिष्ट व्यंजन के कई सारे स्टाॅल भी लगाए गए हैं. ये स्टाॅल प्रतिभाशाली महिलाओं ने ही लगाए हैं, जो खुद ही संचालित कर रहीं हैं. इसमें वे महिलाएं जो घर-परिवार और बच्चों की जिम्मेदारी सम्भांलते हुए भी अपने गुण, प्रतिभा के दम पर क्रिएटिव और सराहनीय कार्य कर रही हैं. उन्हें इस कार्यक्रम में सम्मानित भी किया गया.
राॅग फाॅउंडेशन के एमएम समेत कई लोग मौजूद रहे
कार्यक्रम में रायपुर स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक आशीष मिश्रा ने विश्व में फैले कोरोना वायरस से बचाव के लिए जानकारी दी. साथ ही रायपुर में किए गए प्रशासनिक प्रबंधों की जानकारी देते हुए व्यक्तिगत स्वच्छता को जरूरी बताया. उन्होंने कहा कि 'कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं, बल्कि पूर्ण स्वच्छता अपनाकर बड़ी आसानी से इसके प्रभाव से बचा जा सकता है. इस दौरान राॅग फाॅउंडेशन के एमएम उपाध्याय, शुभ्रा ठाकुर, सुजाता शुक्ला, निकिता व्यास, विकास गोयल, शताब्दी पांडेय, गीता शर्मा, दुर्गा सोनी, वनिता जोशी समेत सामाजिक महिला कार्यकर्ता मौजूद रहीं.