रायपुर : राजधानी रायपुर के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में सेलेक्ट होने के बाद शहर में कई तरह के विकास कार्य हो रहे हैं. लेकिन इन विकासकार्यों की प्लानिंग और गुणवत्ता को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं.
शहर के कई इलाकों में सौंदर्यीकरण के नाम पर चौक-चौराहों का रंग रोगन और गार्डन बनाने का काम तो चल रहा है लेकिन यह काम केवल रंगाई पुताई तक सीमित है.
बिना प्लानिंग बन रही सड़के
वहीं कई सड़कों को कनेक्ट करने बाइपास भी बनाया जा रहा है. जैसे अवंति विहार एरिया में ट्रैफिक कम करने के लिए सेंट जेवियर स्कूल की ओर से तेलीबांधा तक एक रोड बनाई गई है, लेकिन यह रोड भी बिना प्लानिंग के बनने के चलते कहीं 60 मीटर तो कहीं पर 15 मीटर की ही बन पाई है.
लोगों में नाराजगी
इसके साथ ही कई तालाबों के सौंदर्यीकरण के लिए लाखों खर्च करने के बाद भी काम के नाम पर कुछ नहीं दिख रहा. जिसकी वजह से लोगों में नाराजगी है.