रायपुर: छत्तीसगढ़ में इस साल सर्वाधिक धान खरीदी का रिकॉर्ड बना है. खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में समर्थन मूल्य पर खरीदी के अंतिम दिन तक लगभग 83 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है. राज्य में बीते साल की तुलना में इस साल लगभग दो लाख 50 हजार से ज्यादा किसानों ने धान बेचा है.
राज्य में धान खरीदी के लिए 85 लाख मीट्रिक टन का अनुमान लगाया गया है. प्रदेश में गत वर्ष समर्थन मूल्य पर लगभग 80 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा गया था.
प्रदेश में इस साल खरीदे गए धान का 14 हजार 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान किसानों को सीधे उनके बैंक खातों में किया जा चुका है. प्रदेश की समितियों में किसानों को चौथा टोकन भी जारी किया गया है और चौथा टोकन पर 3.5 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है. गतवर्ष 2018-19 में कुल 15 लाख 71 हजार किसानों ने धान बेचा था. जबकि इस साल अब तक 18 लाख 45 हजार किसानों से धान खरीदी की गई है.
समिति अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भारत सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर धान खरीदने की अनिवार्यता के कारण अंतर की राशि किसानों को देने के लिए कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे की अध्यक्षता में मंत्रिमंडलीय उप समिति गठित की गई है. समिति द्वारा अन्य राज्यों में किसानों को दिए जा रहे बोनस का अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी. इसके बाद सरकार किसानों को बाकी राशि देगी.