रायपुर: राजधानी में एक निगरानीशुदा बदमाश ने पुलिसकर्मी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें पुलिसकर्मी को गंभीर चोटें आई हैं. उपचार के लिए उसे हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है. वहीं पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
पूरा केस सिविल लाइन थाना का बताया जा रहा है जहां आरक्षक बी महेश राव पेट्रोलिंग पर निकला था. इसी बीच इनकी मुलाकात निगरानीशुदा बदमाश बादल मेहरा से हुई. मेहरा ने मौका पाते ही आरक्षक बी महेश राव पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले के दौरान चाकू महेश राव के कमर पर लगा. जिसमें उसे गंभीर चोट आई है, इसके बाद घायल अवस्था में महेश को उपचार के लिए मेकाहारा में भर्ती कराया गया है.
आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर सिविल लाइन थाने में रखा है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.