ETV Bharat / state

Punjab Model of Drug Smuggling: मोबाइल चार्जर में छिपाकर पंजाब से हेरोइन लाए तस्कर, बेचने से पहले ऐसे पकड़ाए - आजाद चौक थाना

ओडिशा का गांजा छत्तीसगढ़ के रास्ते पूरे देश में पहुंच रहा है. तस्करों पर नकेल कसने के लिए पुलिस एक्टिव है. इधर प्रदेश में हेरोइन से लेकर ब्राउन शुगर और विदेशी नशे के सामान पहुंच रहे हैं. इन्हें नाइट क्लब और होटलों में सप्लाई किया जा रहा है. ऐसी ही हेरोइन बेचने के लिए रायपुर पहुंचे दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Interstate smuggler arrested in Raipur
हेरोइन के अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 15, 2023, 8:33 PM IST

Updated : Jun 15, 2023, 8:42 PM IST

रायपुर: पंजाब में ड्रग सिंडिकेट के खिलाफ सख्ती के बाद से नशे के सौदागरों ने दूसरे राज्यों का रुख किया है. ब्राउन शुगर से लेकर हेरोइन और अफीम तस्करी के पंजाब माॅडल से नाइट क्लबों से लेकर होटलों में पहुंचाए जा रहे हैं. इन राज्यों की फेहरिस्त में छत्तीसगढ़ भी शामिल है. अब तो सीएम भूपेश बघेल ने भी छत्तीसगढ़ को नशा मुक्त करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के फैसला किया है. ऐसे में नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिसिया एक्शन भी तेज हो गया है. इसी कड़ी में रायपुर के आजाद चौक थाना क्षेत्र में एक होटल में पुलिस ने रेड डाली. होटल के कमरा नंबर 101 से पंजाब के दो तस्करों को 1 लाख 15 हजार की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया.

"मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राजधानी के होटल मल्टीस्टार के कमरा नंबर 101 में दबिश दी गई. जहां से पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी ग्राहक की तलाश में रायपुर के होटल में ठहरे हुए थे. पकड़े गए दोनों आरोपियों ने अपना नाम धर्मेंद्र सिंह और निशान सिंह बताया, जो मूल रूप से पंजाब के रहने वाले हैं. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 23 ग्राम हेरोइन बरामद किया है. जिसका बाजार मूल्य लगभग 1 लाख 15 हज़ार रुपये बताया जा रहा है." - मयंक गुर्जर, सीएसपी, आजाद चौक



एनडीपीएस एक्ट के तहत की कार्रवाई: अवैध नशे के कारोबार को लेकर यह कार्रवाई सीएसपी स्ट्राइकिंग फोर्स की ओर से की गई है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धारा और एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

Punjab Model of Drug Smuggling
मोबाइल चार्जर में छिपाकर पंजाब से हेरोइन लाए
Dantewada News : कुआकोंडा पुलिस ने ओडिशा के गांजा तस्करों को दबोचा
Mahasamund News: महासमुंद में 1 करोड़ 25 लाख का गांजा जब्त, दिल्ली और यूपी के तस्कर गिरफ्तार
Raipur Crime : पुरी एलटीटी एक्सप्रेस में गांजा तस्करी, जीआरपी ने इंटरस्टेट तस्करों को दबोचा


तस्करों ने इस तरह छिपाकर रखी थी हेरोइन: होटल के कमरे से पुलिस ने मोबाइल चार्जर, 2 मोबाइल फोन, 5 हजार रुपए नगद और 1 इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद किया है. मोबाइल चार्जर एक आरोपी की जेब से मिला. पुलिस को चार्जर बहुत हल्का लगा तो शक हुआ. प्लग पर जोर दिया तो ढक्कन की तरह खुल गया. इसमें तस्करों ने ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक में भरकर हेरोइन रखा था.

रायपुर: पंजाब में ड्रग सिंडिकेट के खिलाफ सख्ती के बाद से नशे के सौदागरों ने दूसरे राज्यों का रुख किया है. ब्राउन शुगर से लेकर हेरोइन और अफीम तस्करी के पंजाब माॅडल से नाइट क्लबों से लेकर होटलों में पहुंचाए जा रहे हैं. इन राज्यों की फेहरिस्त में छत्तीसगढ़ भी शामिल है. अब तो सीएम भूपेश बघेल ने भी छत्तीसगढ़ को नशा मुक्त करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के फैसला किया है. ऐसे में नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिसिया एक्शन भी तेज हो गया है. इसी कड़ी में रायपुर के आजाद चौक थाना क्षेत्र में एक होटल में पुलिस ने रेड डाली. होटल के कमरा नंबर 101 से पंजाब के दो तस्करों को 1 लाख 15 हजार की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया.

"मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राजधानी के होटल मल्टीस्टार के कमरा नंबर 101 में दबिश दी गई. जहां से पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी ग्राहक की तलाश में रायपुर के होटल में ठहरे हुए थे. पकड़े गए दोनों आरोपियों ने अपना नाम धर्मेंद्र सिंह और निशान सिंह बताया, जो मूल रूप से पंजाब के रहने वाले हैं. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 23 ग्राम हेरोइन बरामद किया है. जिसका बाजार मूल्य लगभग 1 लाख 15 हज़ार रुपये बताया जा रहा है." - मयंक गुर्जर, सीएसपी, आजाद चौक



एनडीपीएस एक्ट के तहत की कार्रवाई: अवैध नशे के कारोबार को लेकर यह कार्रवाई सीएसपी स्ट्राइकिंग फोर्स की ओर से की गई है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धारा और एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

Punjab Model of Drug Smuggling
मोबाइल चार्जर में छिपाकर पंजाब से हेरोइन लाए
Dantewada News : कुआकोंडा पुलिस ने ओडिशा के गांजा तस्करों को दबोचा
Mahasamund News: महासमुंद में 1 करोड़ 25 लाख का गांजा जब्त, दिल्ली और यूपी के तस्कर गिरफ्तार
Raipur Crime : पुरी एलटीटी एक्सप्रेस में गांजा तस्करी, जीआरपी ने इंटरस्टेट तस्करों को दबोचा


तस्करों ने इस तरह छिपाकर रखी थी हेरोइन: होटल के कमरे से पुलिस ने मोबाइल चार्जर, 2 मोबाइल फोन, 5 हजार रुपए नगद और 1 इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद किया है. मोबाइल चार्जर एक आरोपी की जेब से मिला. पुलिस को चार्जर बहुत हल्का लगा तो शक हुआ. प्लग पर जोर दिया तो ढक्कन की तरह खुल गया. इसमें तस्करों ने ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक में भरकर हेरोइन रखा था.

Last Updated : Jun 15, 2023, 8:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.