ETV Bharat / state

Pulwama Attack में शहीद हुए मेजर विभूति की पत्नी नितिका ने ज्वॉइन की Indian Army

पुलवामा हमले में सर्वोच्च बलिदान देने वाले मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल (Major Vibhuti Shankar Dhoundiyal) की पत्नी नितिका कौल ने इंडियन आर्मी ज्वॉइन की है. नितिका ने भारतीय सेना की वर्दी पहनी.

pulwama attack 2019 martyr Major Vibhuti Shankar Dhoundiyal wife nikita kaul joins indian army
मेजर विभूति की पत्नी नितिका कौल
author img

By

Published : May 29, 2021, 12:53 PM IST

Updated : May 29, 2021, 5:26 PM IST

उधमपुर: पुलवामा हमले (Pulwama attack 2019) में सर्वोच्च बलिदान देने वाले मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल (Major Vibhuti Shankar Dhoundiyal) की पत्नी नितिका कौल (Nitika kaul) ने इंडियन आर्मी (Indian army)ज्वॉइन की है. रक्षा मंत्रालय के पीआरओ (उधमपुर) ने ट्वीट किया, 'मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल ने 2019 में पुलवामा में सर्वोच्च बलिदान दिया, उन्हें एससी (पी) से सम्मानित किया गया. आज उनकी पत्नी नितिका कौल ने भारतीय सेना की वर्दी पहनी. ये उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है'.

नितिका ने ज्वॉइन की Indian Army

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने ट्वीट किया कि 'पुलवामा हमले के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले, शौर्य चक्र से सम्मानित मेजर विभूति शंकर ढौंढियाल जी की पत्नी श्रीमति नीतिका जी का सेना में भर्ती होना न केवल उनके वीर पति को सच्ची श्रद्धांजलि है बल्कि उत्तराखण्ड के लिए भी गौरव का क्षण है. उनकी राष्ट्र निष्ठा को मेरा प्रणाम.'

भारतीय सेना को मिले 300 नए अधिकारी, NDA पुणे में हुई पासिंग आउट परेड

पुलवामा अटैक में शहीद हुए थे मेजर विभूति

साल 2019 में हुए पुलवामा हमले में मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल शहीद हो गए थे. शहीद मेजर ढौंडियाल की शादी सिर्फ 9 महीने पहले ही हुई थी. वह अपने पीछे 27 साल की पत्नी निकिता कौल ढौंडियाल को छोड़कर गए थे. निकिता ने 29 मई 2021 को लेफ्टिनेंट नितिका कौल (Lieutenant Nitika kaul) ढौंडियाल के तौर पर आर्मी ज्वॉइन की है.

उधमपुर: पुलवामा हमले (Pulwama attack 2019) में सर्वोच्च बलिदान देने वाले मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल (Major Vibhuti Shankar Dhoundiyal) की पत्नी नितिका कौल (Nitika kaul) ने इंडियन आर्मी (Indian army)ज्वॉइन की है. रक्षा मंत्रालय के पीआरओ (उधमपुर) ने ट्वीट किया, 'मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल ने 2019 में पुलवामा में सर्वोच्च बलिदान दिया, उन्हें एससी (पी) से सम्मानित किया गया. आज उनकी पत्नी नितिका कौल ने भारतीय सेना की वर्दी पहनी. ये उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है'.

नितिका ने ज्वॉइन की Indian Army

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने ट्वीट किया कि 'पुलवामा हमले के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले, शौर्य चक्र से सम्मानित मेजर विभूति शंकर ढौंढियाल जी की पत्नी श्रीमति नीतिका जी का सेना में भर्ती होना न केवल उनके वीर पति को सच्ची श्रद्धांजलि है बल्कि उत्तराखण्ड के लिए भी गौरव का क्षण है. उनकी राष्ट्र निष्ठा को मेरा प्रणाम.'

भारतीय सेना को मिले 300 नए अधिकारी, NDA पुणे में हुई पासिंग आउट परेड

पुलवामा अटैक में शहीद हुए थे मेजर विभूति

साल 2019 में हुए पुलवामा हमले में मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल शहीद हो गए थे. शहीद मेजर ढौंडियाल की शादी सिर्फ 9 महीने पहले ही हुई थी. वह अपने पीछे 27 साल की पत्नी निकिता कौल ढौंडियाल को छोड़कर गए थे. निकिता ने 29 मई 2021 को लेफ्टिनेंट नितिका कौल (Lieutenant Nitika kaul) ढौंडियाल के तौर पर आर्मी ज्वॉइन की है.

Last Updated : May 29, 2021, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.