रायपुर : कोरोना वायरस के मद्देनजर पूरे बजट सत्र के दौरान विधानसभा की कार्यवाही आम लोग नहीं देख पाएंगे. कोरोना के खतरे को देखते हुए बजट सत्र के दौरान विधानसभा परिसर में आम लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लग गई है.
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए शासन ने विधानसभा की कार्यवाही को 25 मार्च तक स्थगित कर दिया है. बजट सत्र की शेष अवधि में विधानसभा परिसर में आम लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध का आदेश विधानसभा सचिवालय ने जारी किया है.