रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज फिर जनचौपाल के जरिए लोगों से रूबरू हो रहे हैं. सीएम लोगों से मुलाकात कर उनकी परेशानी सुने रहे हैं. पहले भी कई बुधवार जनचौपाल में सीएम ने लोगों की समस्या का समाधान किया है.
मुख्यमंत्री लोगों से जन समस्याओं, सुझावों, जनहितकारी योजनाओं के फीड बैक ले रहे हैं और आमजनों तथा संस्थाओं के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री पहले भी जनचौपाल में लोगों से रूबरू हो चुके हैं. कई लोगों की परेशानी दूर करने के निर्देश भी जिम्मेदारों को दे चुके हैं.