ETV Bharat / state

पुनर्मूल्यांकन-पूरक पात्रता के लिए ऑनलाइन परीक्षा वाले छात्र नहीं कर सकेंगे आवेदन - Date of submission of answersheet of ptrsu

पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ऑनलाइन परीक्षार्थियों को पुनर्मूल्यांकन-पूरक परीक्षा की पात्रता नहीं दे रहा है. रविवि की परीक्षाओं के परिणाम इस महीने के अंत तक आ सकते हैं.

Pandit Ravi Shankar Shukla University
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 2:03 PM IST

रायपुर: पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की जो परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई हैं, सिर्फ उन्हीं विषयों में छात्रों को पुनर्मूल्यांकन या पूरक परीक्षा देने का मौका मिलेगा. घर बैठे जिन विषयों के पर्चे हल किए जा रहे हैं, उनके लिए किसी भी तरह का अवसर दोबारा नहीं दिया जाएगा.

पढ़ें-रायपुर: परीक्षा के बाद अब उत्तर पुस्तिका जमा करने को लेकर विवाद की स्थिति

महाविद्यालयों में उत्तर पुस्तिका के संग्रहण का काम चल रहा है. किसी भी तरह के संपर्क से बचने के लिए कॉलेजों में ड्रॉप बॉक्स बनाए गए हैं. छात्र इन डिब्बों में अपनी उत्तर पुस्तिका डाल रहे हैं. उत्तर पुस्तिकाएं जमा करने वाले छात्रों की सूची भी बनाई जा रही है, ताकि किसी भी तरह की दिक्कत बाद में न हो. छात्रों को सभी विषयों की उत्तर पुस्तिकाएं एक ही लिफाफे के अंदर डालकर महाविद्यालय को सौंपनी हैं.

इस महीने आ सकते हैं परिणाम

रविवि ने 25 सितंबर से ऑनलाइन परीक्षाएं शुरू की थीं. विभिन्न संकायों की परीक्षा समाप्त होने और छात्रों के उत्तरपुस्तिका जमा किए जाने के साथ ही रविवि ने मूल्यांकन कार्य भी शुरू कर दिया है. इस महीने के अंत तक परिणाम घोषित होने की संभावनाएं भी जताई जा रही हैं. मूल्यांकन संबंधित निर्देश केंद्रों को दे दिए गए हैं. परीक्षा संबंधित कार्यों को तेज गति से पूरा करने की कोशिश रविवि कर रहा है. इसके बाद इनके जांच संबंधित काम पूरे होंगे.

कॉलेज खोलने पर किया जाएगा विचार

प्रदेश में महाविद्यालय कब से खोले जाएं, इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने छात्रों से राय लेने के निर्देश भी दिए थे. सभी महाविद्यालयों में कहा गया था कि वे अपने छात्रों से पूछकर बताएंगे कि कब से कॉलेज जाना चाहते हैं और कॉलेज खुलने के बाद पालक उन्हें आने की अनुमति देंगे या नहीं. छात्रों से यह फॉर्म 12 अक्टूबर तक बढ़ाने को कहा गया था. छात्रों के फीडबैक ऑनलाइन माध्यम से जमा किए जा चुके हैं. अब इसकी समीक्षा की जाएगी और छात्रों की परिस्थितियों को देखते हुए कॉलेज खोलने के बारे में विचार किया जाएगा.

रायपुर: पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की जो परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई हैं, सिर्फ उन्हीं विषयों में छात्रों को पुनर्मूल्यांकन या पूरक परीक्षा देने का मौका मिलेगा. घर बैठे जिन विषयों के पर्चे हल किए जा रहे हैं, उनके लिए किसी भी तरह का अवसर दोबारा नहीं दिया जाएगा.

पढ़ें-रायपुर: परीक्षा के बाद अब उत्तर पुस्तिका जमा करने को लेकर विवाद की स्थिति

महाविद्यालयों में उत्तर पुस्तिका के संग्रहण का काम चल रहा है. किसी भी तरह के संपर्क से बचने के लिए कॉलेजों में ड्रॉप बॉक्स बनाए गए हैं. छात्र इन डिब्बों में अपनी उत्तर पुस्तिका डाल रहे हैं. उत्तर पुस्तिकाएं जमा करने वाले छात्रों की सूची भी बनाई जा रही है, ताकि किसी भी तरह की दिक्कत बाद में न हो. छात्रों को सभी विषयों की उत्तर पुस्तिकाएं एक ही लिफाफे के अंदर डालकर महाविद्यालय को सौंपनी हैं.

इस महीने आ सकते हैं परिणाम

रविवि ने 25 सितंबर से ऑनलाइन परीक्षाएं शुरू की थीं. विभिन्न संकायों की परीक्षा समाप्त होने और छात्रों के उत्तरपुस्तिका जमा किए जाने के साथ ही रविवि ने मूल्यांकन कार्य भी शुरू कर दिया है. इस महीने के अंत तक परिणाम घोषित होने की संभावनाएं भी जताई जा रही हैं. मूल्यांकन संबंधित निर्देश केंद्रों को दे दिए गए हैं. परीक्षा संबंधित कार्यों को तेज गति से पूरा करने की कोशिश रविवि कर रहा है. इसके बाद इनके जांच संबंधित काम पूरे होंगे.

कॉलेज खोलने पर किया जाएगा विचार

प्रदेश में महाविद्यालय कब से खोले जाएं, इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने छात्रों से राय लेने के निर्देश भी दिए थे. सभी महाविद्यालयों में कहा गया था कि वे अपने छात्रों से पूछकर बताएंगे कि कब से कॉलेज जाना चाहते हैं और कॉलेज खुलने के बाद पालक उन्हें आने की अनुमति देंगे या नहीं. छात्रों से यह फॉर्म 12 अक्टूबर तक बढ़ाने को कहा गया था. छात्रों के फीडबैक ऑनलाइन माध्यम से जमा किए जा चुके हैं. अब इसकी समीक्षा की जाएगी और छात्रों की परिस्थितियों को देखते हुए कॉलेज खोलने के बारे में विचार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.