रायपुर : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने (PSC) साल 2018 का परिणाम मंगलवार 21 जनवरी को घोषित कर दिया है. आयोग परीक्षा का परिणाम पहले कार्यालय के बोर्ड पर चस्पा किया जाता था, लेकिन इस बार पहले वेबसाइट पर जारी किया गया. परीक्षा का परिणाम देखने के लिए आयोग के दफ्तर में सैकड़ों परीक्षार्थियों की भीड़ सुबह से शाम तक लगी रही.
परीक्षा में 54 वें स्थान प्राप्त करने वाले प्रकाश पटेल ने बताया कि परीक्षा के लिए व्यापक रूप से तैयारी करना पड़ता है. परीक्षा 3 चरणों में होते है.पहले चरण में प्री एग्जाम, दूसरे चरण में मेंस एग्जाम, फिर तीसरे चरण में इंटरव्यू होता है.प्रकाश ने बताया कि पिछली बार उनकी 232वीं रैंक आई थी, इस बार प्रयास किया तो 54वीं रैंक हासिल हुई है.