सरगुजा: अपने विवादित बयानों को लेकर विधायक बृहस्पति सिंह (Brihaspati Singh) एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए है. पत्रकारों को सरगुजा के अंगूठा छाप आदिवासियों की तरह सवाल नहीं पूछने की सलाह पर बवाल मच गया है. अपने बयान में आदिवासियों को अंगूठा छाप कहने को लेकर अब विधायक के खिलाफ जगह- जगह मोर्चा खोल दिया गया है. बृहस्पति सिंह के बयानों की हर जगह निंदा हो रही है. कई जगहों पर बृहस्पति सिंह का पुतला दहन किया जा रहा है.
बुधवार को विधायक बृहस्पति सिंह के बयान को लेकर भाजपा अजजा मोर्चा ने बृहस्पति सिंह का पुतला दहन किया. 'बृहस्पति सिंह होश में आओ' के नारे के साथ जनजाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विधायक का पुतला दहन किया. इस दौरान भाजपा अजजा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष और सरगुजा संभाग प्रभारी रामलखन सिंह पैकरा ने कहा कि विधायक बृहस्पति सिंह द्वारा सरगुजा के आदिवासी भाईयो को अंगूठा छाप कहना सरगुजा में रहने वाले समग्र आदिवासी समाज का अपमान है.
फिर विवादों में विधायक बृहस्पति सिंह, सरगुजा के पत्रकारों को अनपढ़ कहने का आरोप
आदिवासी मोर्चा, रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह के बयान की कड़ी निंदा करता है. उन्होंने एसपी को ज्ञापन सौंपकर विधायक का मानसिक संतुलन का इलाज कराने और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
क्या था बृहस्पति सिंह का बयान
बृहस्पति सिंह (Brihaspati Singh) ने पत्रकारों पर हमला बोला था. विधायक बृहस्पति सिंह ने पत्रकारों के सवालों के जबाव में उन्हें ही अनपढ़, आदिवासी की तरह सवाल ना करने की नसीहत दे डाली थी. बृहस्पति सिंह यहीं नहीं रुके, उन्होंने पत्रकारों को यह भी कह दिया था कि अगर आपको किसी ने सीखाकर भेजा है तो अपनी दिमागी हालत पहले ठीक कर लीजिए फिर सवाल पूछिए.