रायपुर: विद्या मितान संघ नियमितीकरण की मांग को लेकर 30 दिन से हड़ताल पर हैं. लेकिन अब तक सरकार ने उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया है. राजधानी के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर 27 अक्टूबर से विद्या मितान संघ अपनी 1 सूत्रीय मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन सरकार इनकी मांग को नहीं सुन रही है. जिसके कारण विद्या मितान पिछले 30 दिनों से अलग-अलग तरीकों से सरकार से अपनी बात मनवाने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. मुंडन करवाकर, भीख मांग कर, करवा चौथ का उपवास और बुधवार को तुलसी पूजा कर विद्या मितानों ने अपना विरोध जताया है.
एकादशी के मौके पर विद्या मितान संघ ने धरना स्थल पर तुलसी पूजा का आयोजन किया, इस आशा और विश्वास के साथ की सरकार विद्या मितानों का नियमितीकरण जल्द से जल्द करेगी. एकादशी के पावन पर्व पर भूपेश सरकार उन्हें नियमितीकरण की सौगात देगी.
पढ़ें-रायपुर: 26 दिनों से हड़ताल पर बैठे विद्या मितानों का टूटा सब्र, सीएम हाउस घेरने की कोशिश
परिवार का पालन पोषण हुआ मुश्किल
छत्तीसगढ़ में लगभग 2516 विद्या मितान हैं जो वर्ष 2016 से प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में अपनी सेवाएं दे रहे थे. कक्षा 9वीं से लेकर कक्षा 12वीं तक के बच्चों को पढ़ाने का काम कर रहे थे, लेकिन पिछले 8 महीने से सरकार ने इन्हें शासकीय स्कूलों से निकाल दिया है. जिसके कारण विद्या मितानों की आर्थिक स्थिति भी गड़बड़ा गई है. अब इनके सामने रोजी-रोटी का संकट आ खड़ा हुआ है. परिवार का पालन पोषण करना भी मुश्किल हो गया है. जिसके कारण विद्या मितानों कों सड़क पर उतर कर अपनी लड़ाई लड़नी पड़ रही है.