रायपुर : राजधानी रायपुर के DRM ऑफिस में गुरुवार की शाम ट्रैक मेंटेनरों ने जमकर प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन में पुरुषों के साथ महिलाएं भी शामिल हुईं. प्रदर्शनकारियों ने विभाग की गलत नीतियों को लेकर यह हंगामा मचाया है.
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाए कि 'मंडल कार्मिक अधिकारी रायपुर ने अचानक पत्र जारी कर पिछले दरवाजे से ट्रैकमैनों का विभागीय परिवर्तन कर दिया है. जबकि उनको सूचना तक नहीं थी. उन्होंने कहा कि जिनका ट्रांसफर होना चाहिए था उनका नहीं हुआ बल्कि बिना सूचित किए 18 लोगों का विभागीय ट्रांसफर कर दिया गया'.
पढ़ें :महाघोटाला: कर्जमाफी के नाम पर लाखों का फर्जीवाड़ा, 4700 को बनाया 47 हजार
फरमान पर रोक लगाने की मांग
उन्होंने कहा कि 'दिव्यांगो और महिलाओं को इस तबादले की ज्यादा जरुरत थी. विभाग परिवर्तन के लिए किसी प्रकार का नोटिफिकेशन नहीं निकाला गया है. न ही विभाग परिवर्तन के लिए रायपुर मंडल के ट्रैकमैनों से विकल्प पत्र लिया गया'. प्रदर्शनकारियों ने जारी किए गए फरमान पर रोक लगाने की मांग की है.