रायपुर: वेब सीरीज तांडव के खिलाफ देशभर में हंगामा मचा हुआ है. राजधानी रायपुर में भी तांडव के डायरेक्टर के खिलाफ बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने विरोध प्रदर्शन किया. भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने डायरेक्टर अली अब्बास जफर का पुतला दहन भी किया.
बता दें कि इस वेब सीरीज में कथित तौर पर हिंदू देवी-देवताओं के प्रति आपत्तिजनक दृश्यों को शामिल किया गया है. तांडव को लेकर कई सारे सवाल उठ रहे हैं. वेब सीरीज के निर्माता और निर्देशक ने पूरे देश में हो रहे विरोध और हंगामे को देखते हुए पहले ही माफी मांग ली है. इस वेब सीरीज के प्रसारण पर रोक की मांग की जा रही है. 16 जनवरी को अमेजॉन प्राइम पर तांडव वेब सीरीज रिलीज हुई है.
पढ़ें-राजनांदगांव: वेब सीरीज 'तांडव' पर FIR दर्ज करने की मांग
डायरेक्टर की गिरफ्तारी की मांग
भारतीय जनता युवा मोर्चा के महामंत्री संजू नारायण सिंह ने बताया कि 16 जनवरी को अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हुई तांडव वेब सीरीज के प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की जा रही है. हमने तांडव के डायरेक्टर अली अब्बास जफर का पुतला जलाया, निर्माता और कलाकारों की गिरफ्तारी की मांग की है. इसे लेकर रायपुर एसएसपी के पास शिकायत दर्ज कराई गई है.