ETV Bharat / state

रायपुर: गृहमंत्री का आवास घेरने BJP ने निकाली जनआक्रोश रैली, कानून व्यवस्था बदहाल होने का आरोप - छत्तीसगढ़ में बढ़ता क्राइम रेट

छत्तीसगढ़ में बढ़ते क्राइम रेट को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने रायपुर में जन आक्रोश रैली का आयोजन किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक प्रदेश में कानून व्यवस्था नहीं सुधरती, हम इसी तरह रैली का आयोजन करते रहेंगे.

rising crime rate in Chhattisgarh
बीजेपी ने निकाली जन आक्रोश रैली
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 5:43 PM IST

Updated : Oct 20, 2020, 6:11 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर भारतीय जनता पार्टी ने जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया. छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध, बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में रैली आयोजित की गई. रैली बुढ़ापारा धरना स्थल से गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के निवास को घेरने के लिए निकाली गई थी. जिसे सप्रे शाला मैदान पास पुलिस ने रोक दिया. जिसके बाद कलेक्टर ने रैली में शामिल सभी लोगों की गिरफ्तारी का आदेश दे दिया. जन आक्रोश रैली में भारतीय जनता पार्टी के रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंद्रानी, राजेश मूणत सहित सैकड़ों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. जिसको देखते हुए भारी संख्या में दल बल के साथ पुलिस बल मौजूद.

BJP ने निकाली जनआक्रोश रैली

छत्तीसगढ़ में अपराध के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही रायपुर के सबसे व्यस्ततम जयस्तंभ चौक पर शाम को खुलेआम चाकूबाजी की घटना हुई थी. छत्तीसगढ़ में ड्रग्स के केस भी बढ़ते जा रहे हैं. इसे लेकर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ने जन आक्रोश रैली का आयोजन किया.

'वादे भूल गई भूपेश सरकार'

बीरगांव महापौर अंबिका यदु ने बताया कि प्रदेश में बढ़ रहे क्राइम रेट और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस पार्टी ने कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश में कई बड़े-बड़े वादे किए थे और गंगाजल हाथ में लेकर शपथ भी ली थी, लेकिन आज कांग्रेस सरकार को प्रदेश में लगभग 2 साल होने जा रहे हैं, लेकिन प्रदेश में कानून व्यवस्था और बिगड़ती दिखाई दे रही है. हमारी मांग है जिन वादों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने राज्य में सरकार बनाई थी उन वादों को जल्द पूरा करें.

पढ़ें-बड़ा फैसला: छत्तीसगढ़ में धान और गन्ने से बनाया जाएगा एथेनॉल, 54 रुपए लीटर में खरीदेगी केंद्र सरकार

रायपुर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंद्रानी ने कहा कि प्रदेश में लगातार बढ़ रहे आपराधिक मामले और बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में जन आक्रोश रैली निकाली जा रही है. हम प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के निवास का घेराव करेंगे. जब तक प्रदेश की कानून व्यवस्था नहीं सुधरती हम इसी तरह रैली का आयोजन करते रहेंगे.

रायपुर: राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर भारतीय जनता पार्टी ने जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया. छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध, बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में रैली आयोजित की गई. रैली बुढ़ापारा धरना स्थल से गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के निवास को घेरने के लिए निकाली गई थी. जिसे सप्रे शाला मैदान पास पुलिस ने रोक दिया. जिसके बाद कलेक्टर ने रैली में शामिल सभी लोगों की गिरफ्तारी का आदेश दे दिया. जन आक्रोश रैली में भारतीय जनता पार्टी के रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंद्रानी, राजेश मूणत सहित सैकड़ों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. जिसको देखते हुए भारी संख्या में दल बल के साथ पुलिस बल मौजूद.

BJP ने निकाली जनआक्रोश रैली

छत्तीसगढ़ में अपराध के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही रायपुर के सबसे व्यस्ततम जयस्तंभ चौक पर शाम को खुलेआम चाकूबाजी की घटना हुई थी. छत्तीसगढ़ में ड्रग्स के केस भी बढ़ते जा रहे हैं. इसे लेकर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ने जन आक्रोश रैली का आयोजन किया.

'वादे भूल गई भूपेश सरकार'

बीरगांव महापौर अंबिका यदु ने बताया कि प्रदेश में बढ़ रहे क्राइम रेट और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस पार्टी ने कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश में कई बड़े-बड़े वादे किए थे और गंगाजल हाथ में लेकर शपथ भी ली थी, लेकिन आज कांग्रेस सरकार को प्रदेश में लगभग 2 साल होने जा रहे हैं, लेकिन प्रदेश में कानून व्यवस्था और बिगड़ती दिखाई दे रही है. हमारी मांग है जिन वादों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने राज्य में सरकार बनाई थी उन वादों को जल्द पूरा करें.

पढ़ें-बड़ा फैसला: छत्तीसगढ़ में धान और गन्ने से बनाया जाएगा एथेनॉल, 54 रुपए लीटर में खरीदेगी केंद्र सरकार

रायपुर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंद्रानी ने कहा कि प्रदेश में लगातार बढ़ रहे आपराधिक मामले और बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में जन आक्रोश रैली निकाली जा रही है. हम प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के निवास का घेराव करेंगे. जब तक प्रदेश की कानून व्यवस्था नहीं सुधरती हम इसी तरह रैली का आयोजन करते रहेंगे.

Last Updated : Oct 20, 2020, 6:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.