रायपुर: नौकरी, नियमितीकरण, बेरोजगारी भत्ता, रोजगार जैसे मुद्दों को लेकर जेसीसी(जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी उपवास पर बैठे गए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर यह धरना किया जा रहा है. भूख हड़ताल में अमित जोगी के अलावा सब इंस्पेक्टर भर्ती के अभ्यर्थी, शिक्षाकर्मी और बेरोजगार युवा इस आंदोलन को अपना समर्थन दे रहे हैं.
आंदोलन में पहुंचे युवाओं ने बताया कि सब इंस्पेक्टर की भर्ती का एग्जाम होने के साथ ही उसके परिणाम भी आ चुके हैं, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से परीक्षा पास कर चुके लोगों की भर्ती नहीं की जा रही है. उपवास पर बैठे अमित जोगी ने कहना है कि 'मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की दीर्घायु होने के लिए मैंने उपवास रखा है. साथ ही छत्तीसगढ़ महतारी से प्रार्थना कर रहा हूं कि सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों, संविदा कर्मियों से जो वादे किए थे उसे वे पूरा करें'.
पढ़ें-छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन आज, बैनर-पोस्टर से पटा रायपुर
अमित जोगी ने कहा कि 'कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने जन घोषणा पत्र में यह कहा था की 10 दिनों के अंदर युवाओं से किए गए वादे को पूरा करने की बात कही थी. लेकिन 10 दिन से 20 महीने हो गए हैं. जब कोरोना काल में प्रदेश में शराब की दुकान चल सकती है, निगम आयोग मंडल के अध्यक्षों की नियुक्ति हो सकती है, तो नौकरी और नियमितीकरण की प्रक्रिया क्यों नहीं हो सकती है'
विधानसभा में भी उठाएंगे मुद्दा
अमित जोगी ने कहा कि आने वाले दिनों में विधानसभा का सत्र भी होने वाला है. हमारे विधायक दल के नेता इस सत्र में जोर-शोर से नौकरी और नियमितीकरण की बात उठाएंगे.