रायपुर : प्रदेश की राजधानी रायपुर में दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ अपनी 1 सूत्रीय मांग को लेकर 20 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. मंगलवार को दिवंगत पंचायत शिक्षक की विधवा और उनके परिजन रैली निकालकर बूढ़ा तालाब में जल समाधि लेने जा रही थी. लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया. बावजूद इसके कुछ महिलाओं ने जबरदस्ती जल समाधि लेने के लिए तालाब में उतर गई. जिसे देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के साथ ही एसडीआरएफ की टीम को पहले से तैनात कर रखा था. दिवंगत की विधवा और उनके परिजनों में भारी आक्रोश देखने को मिला. उनका कहना है कि ''24 तारीख को होने वाली कैबिनेट बैठक में सरकार अनुकंपा नियुक्ति के नियम को शिथिल नहीं करती है, तो 3 दिसंबर को सामूहिक रूप से आत्मदाह करने के लिए मजबूर होंगे.'' (protest for demanding compassionate)
कितने दिनों से हो रहा प्रदर्शन :पिछले 1 महीने से दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ अपनी 1 सूत्रीय मांग अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर सरकार को जगाने के लिए कई तरह के हथकंडे अपना चुकी है. बावजूद इसके सरकार ने अब तक इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की है. जिसके कारण इन विधवा महिलाओं की आंखों में आक्रोश भी दिखाई पड़ रहा है. दिवंगत पंचायत शिक्षक की विधवा और उनके परिजन अब आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए मजबूर होंगे. कड़े शब्दों में सरकार को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा है कि अनुकंपा नियुक्ति के नियम को कैबिनेट की बैठक में सरकार शिथिल नहीं करेगी, तो 3 दिसंबर को सामूहिक आत्मदाह करने के लिए मजबूर होंगे. (compassionate appointment in Raipur)
ये भी पढ़ें- कैसा हो ठंड में खानपान जानिए एक्सपर्ट की राय
सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी :दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ की प्रदेश अध्यक्ष माधुरी मृगे ने बताया कि "बूढ़ा तालाब धरना स्थल से जल समाधि लेने के लिए रैली निकालकर महिलाएं निकली कुछ महिलाएं तालाब में कूदने को तैयार थी, लेकिन पुलिस ने सुरक्षा के पहले से इंतजाम करके रखे थे. मौके पर एसडीआरएफ की टीम भी मौजूद थी. जिसके कारण विधवा महिलाएं जल समाधि नहीं ले पाई. पिछले 33 दिनों से अनिश्चितकालीन प्रदर्शन पर हैं. आमरण अनशन भी किया जा रहा है. बावजूद इसके सरकार का कोई भी नुमाइंदा इनके प्रदर्शन स्थल पर नहीं पहुंचा. उन्होंने रोते बिलखते हुए कहा की पति के स्थान पर अनुकंपा नियुक्ति की मांग कर रहे हैं. नई नौकरी सरकार से नहीं मांगी जा रही है. उन्होंने कड़े शब्दों में सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि 24 नवंबर को कैबिनेट की बैठक में सरकार अनुकंपा नियुक्ति के नियम को शिथिल करते हुए अनुकंपा नियुक्ति प्रदान कर दे. अगर सरकार ऐसा नहीं करती है, तो 3 दिसंबर को सामूहिक आत्मदाह करने के लिए बाध्य होंगे."