रायपुर: प्रदर्शनों में राजनीतिक दलों के साथ ही सामाजिक संगठन, कर्मचारी संगठन और गैर राजनीतिक संगठन के लोगों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी तादाद में धरना प्रदर्शन घेराव और रैली निकालकर सरकार का ध्यानाकर्षण किया है. protest and rallies increased in raipur ताकि सरकार इनकी मांगों को पूरा कर सकें. raipur news update वर्तमान में राजधानी में दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर पिछले 72 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है.
धरना प्रदर्शन रैली घेराव और चक्काजाम में इजाफा: रायपुर एडिशनल कलेक्टर एनआर साहू ने बताया कि "बीते कुछ सालों की तुलना में इस साल धरना प्रदर्शन रैली घेराव और चक्काजाम की अनुमति के लिए लगभग 93 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जो अन्य कुछ सालों की तुलना में सबसे अधिक है. raipur news update इस दौरान लोगों ने धरना प्रदर्शन रैली घेराव के लिए अनुमति मांगी थी. protest and rallies increased in raipur जिसमें विभिन्न राजनीतिक दल के लोग सामाजिक संगठन, गैर सामाजिक संगठन, शिक्षा विभाग, वन विभाग और अनियमित कर्मचारी संघ ने इस दौरान प्रदर्शन किया. इसके साथ ही पुलिस भर्ती प्रक्रिया को लेकर भी प्रदर्शन किया गया. election year chhattisgarh शिक्षा विभाग के प्रदर्शन में शिक्षक संघ, रसोईया संघ, सफाई कर्मचारी संघ इस तरह के अनेक संगठनों के लोग चुनावी साल में सड़क पर उतरकर अपनी लड़ाई लड़ने को मजबूर हुए."
यह भी पढें: भाजपा के रायपुर नगर निगम घेराव के दौरान हुई मारपीट, 50 से अधिक के खिलाफ FIR
आवेदन पिछले साल की तुलना में 60 से 70 फ़ीसदी बढ़े: जनवरी 2022 से दिसंबर 2022 तक धरना प्रदर्शन रैली घेराव और चक्काजाम किए जाने को लेकर 93 लोगों ने प्रशासन से अनुमति के लिए आवेदन किया था. raipur news update जो साल 2021 की तुलना में लगभग 60 से 70 फ़ीसदी अधिक है.
इन जैसे तमाम सामाजिक संगठनों ने इस दौरान प्रदर्शन किया:
- स्कूल सफाई कर्मचारी संघ
- दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ
- दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ
- आरक्षण के मुद्दे पर एससी एसटी और ओबीसी का प्रदर्शन
- संविदा में काम करने वाले दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ
- तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ
- अतिथि व्याख्याता संघ
- औपचारिकेत्तर शिक्षक संघ
- विभिन्न राजनीतिक दल
- संविदा विद्युत कर्मचारी संघ
- बेरोजगार संघ