रायपुर: प्रदेश के सबसे पुराने और सबसे बड़े रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में संपत्तियां कुर्क की जा रही है. जमीन मुआवजे के मामले में विश्वविद्यालय की लगातार दिक्कतें बढ़ रही हैं. कुछ दिन पहले ही कुलपति और कुलसचिव की सरकारी गाड़ी जब्त की गई. अब कुलसचिव के चेंबर में रखी टेबल-कुर्सी, सोफा और टीवी भी कुर्क की गई है.
यह भी पढ़ें: NIRF Ranking 2021: क्यों टॉप में नहीं हैं छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षण संस्थान?
ये है मामला: रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय के पास 300 एकड़ जमीन है. 5.16 एकड़ जमीन के मुआवजे को लेकर विवाद चल रहा है, जिसको लेकर रविशंकर विश्वविद्यालय की संपत्ति कुर्क की जा रही है. साल 2005-2006 में शासन ने लगभग 74 एकड़ जमीन अधिग्रहित कर विश्वविद्यालय को दी. इसके लिए भू-स्वामियों को मुआवजे की राशि दी गई. लेकिन अतिरिक्त मुआवजे को लेकर 31 किसान कोर्ट पहुंच गए. साल 2017 में जिला न्यायालय ने किसानों के पक्ष में निर्णय दिया. इसके तहत करीब 6.63 करोड़ रुपए 15 फीसदी ब्याज की दर से मुआवजा देने को कहा गया था, लेकिन अब यह राशि ज्यादा हो गई है. इस राशि के भुगतान के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने राशि की मांग की है. शासन ने राशि देने से मना कर दिया है. राशि नहीं मिलने के कारण विश्वविद्यालय की संपत्ति कुर्की की कार्रवाई की जा रही है.
इन संपत्तियों को किया गया कुर्क: सबसे पहले कुलपति और कुलसचिव की सरकारी गाड़ी जब्त की गई थी. गुरुवार को कुलसचिव के ऑफिस में रखे सामानों को कुर्क किया गया है. इनमें एक सोफा, 1 टी टेबल, 1 टीवी, एक अलमारी और 11 कुर्सी शामिल है. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. गिरीश कांत पांडे का कहना है कि " मुआवजे को लेकर पिछले दिनों 7 मामलों में कुर्की की कार्रवाई की गई है. गुरुवार को भी विश्वविद्यालय में कुर्की की कार्रवाई की गई. जितने भी सामानों की कुर्की की गई है. उच्च अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है."