रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. कई आईएएस अधिकारियों को सरकार ने प्रमोशन का तोहफा दिया है. इसके साथ ही कई जिला पंचायत सीईओ का ट्रांसफर भी हुआ है.
![ऑर्डर की कॉपी.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5169649_still-2.jpg)
ये है लिस्ट
- आईएएस पी संगीता आवास पर्यावरण की सचिव बनाई गईं.
- पी अलबंगन खनिज और पर्यटन विभाग के सचिव बनाए गए.
- डी अलरमेलमंगई सचिव, नगरीय प्रशासन.
- उमेश कुमार अग्रवाल गृह विभाग के सचिव बनाए गए.
- धनंजय देवांगन सचिव, सहकारिता की जिम्मेदारी मिली. ऑर्डर की कॉपी.
पढ़ें- रायपुर: जी का जंजाल बना एक्सप्रेस-वे, अब एप्रोच रोड भी बंद
कई जिला पंचायत सीईओ के तबादले
- नम्रता गांधी को उप सचिव कौशल विकास व तकनीकी शिक्षा से जिला पंचायत धमतरी का सीईओ बनाया गया.
- IAS जगदीश सोनकर को अपर कलेक्टर बस्तर से अपर कलेक्टर महासमुंद बनाया गया.
- IAS कुंदन कुमार को कवर्धा जिला पंचायत सीईओ से जिला पंचायत सीईओ दुर्ग बनाया गया.
- IAS नुपूर राशि को जिला पंचायत सीईओ कोंडागांव से जिला पंचायत सीईओ मुंगेली बनाया गया.
- विजय दयाराम को धमतरी से कवर्धा का जिला पंचायत सीईओ बनाया गया, साथ ही उन्हें सहकारी शक्कर कारखाना का प्रबंध संचालक बनाया गया.
- IAS विनय कुमार को गरियाबंद का नया जिला पंचायत सीईओ बनाया गया.
- गरियाबंद सीईओ आरके खुंटे की सेवाएं पंचायत विभाग को वापस.
- कुणाल दुदावत को अनुविभागीय अधिकारी महासमुंद बनाया गया.
राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह आज शाम को चुनाव के तारीखों की घोषणा कर सकते हैं. प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के लिए सोमवार को तारीखों का एलान हो सकता है.