रायपुर: लॉकडाउन के दौरान भी रोजाना थोक सब्जी बाजार में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो रही थी, साथ ही यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा था. जिसके बाद चिल्हर खरीदारों के बाजार आने पर रोक लगा दी गई है.
लगातार शिकायतें मिलने के बाद मंगलवार रात रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन, रायपुर एसएसपी आरिफ शेख और नगर निगम आयुक्त सौरभ कुमार ने डूमरतराई थोक सब्जी बाजार का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए.
![Prohibition on sale of squirrel in wholesale vegetable market in raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-thok-sabji-bazar-7203514_21042020225734_2104f_1587490054_1051.jpg)
थोक सब्जी बाजार में चिल्हर विक्रय पर रोक
जानकारी के मुताबिक, बुधवार से डूमरतराई थोक सब्जी बाजार और भाठागांव में लगने वाले बाजार में सिर्फ बड़े सब्जी विक्रेता ही जा पाएंगे. चिल्हर खरीदारों के बाजार में जाने पर रोक लगा दी गई है. साथ ही ठेले पर सब्जी बेचने वालों को भी थोक बाजार में जाने की अनुमति नहीं दी गई है. साइकिल, बाइक, ठेला और ऑटो से सब्जी खरीदने वालों को भी थोक सब्जी बाजार में जाने से रोका जाएगा.
![Prohibition on sale of squirrel in wholesale vegetable market in raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-thok-sabji-bazar-7203514_21042020225734_2104f_1587490054_524.jpg)