ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में जमकर बरसा 'हरा सोना', गदगद हुए अदिवासी - संग्रहकों में खुशी

कोरोना संकट ने भले ही देश की अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया हो, लेकिन छत्तीसगढ़ के जंगलों में हरे सोने (तेंदूपत्ता) की जमकर बारिश हुई है. लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में 9 लाख 72 हजार 697 मानक बोरा तेंदूपत्ता का संग्रहण किया गया है. छत्तीसगढ़ में संग्राहकों को 389 करोड़ रुपए की आय हुई है, जिससे संग्रहकों में खुशी का माहौल है.

profit-of-389-crore-to-tendupatta-collectors-in-chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में जमकर बरसा 'हरा सोना'
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 8:50 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संकट के बावजूद 'हरा सोना' जमकर बरसा है. बघेल सरकार ने सभी तेंदूपत्ता श्रमिकों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. कोरोना संकट ने भले ही देश की अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया हो, लेकिन छत्तीसगढ़ के जंगलों में हरे सोने की जमकर बारिश हुई है. लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में 6 लाख 71 हजार मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहण के लक्ष्य रखा गया था, लेकिन 9 लाख 72 हजार 697 मानक बोरा का संग्रहण किया जा चुका है, जो कुल लक्ष्य का 58 प्रतिशत है. इससे संग्राहकों को 389 करोड़ रुपए की आय हुई है.

Profit of 389 crore to Tendupatta collectors in Chhattisgarh
कोरोना संकट के बावजूद जमकर बरसा हरा सोना

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निर्देशित किया था कि लॉकडाउन के बीच भी कृषि और वन आधारित आर्थिक गतिविधियां चलती रहें. नए सीजन में तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य में उत्पन्न नई चुनौतियों का आंकलन कर रणनीति तैयार की गई. तेंदूपत्ता के संग्रहण से लेकर भंडारण तक कार्य पूरी तरह से स्थानीय श्रमिकों से कराया गया. सरकार ने तेंदूपत्ता संग्रहण दर में इजाफा करते हुए 4000 रुपए प्रति मानक बोरा कर दिया, जिससे संग्रहकों ने इस सीजन में खासे उत्साह के साथ तेंदूपत्ता का संग्रहण किया. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के तेंदूपत्ते की

गुणवत्ता देश में सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है.

बीजापुर में 81 हजार 998 मानक बोरा तेंदूपत्ता का संग्रहण

मुख्यमंत्री ने सभी तेंदूपत्ता श्रमिकों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, जिन अंदरुनी क्षेत्रों में बैंकों के माध्यम से राशि के अंतरण में असुविधा हो रही हो, वहां श्रमिकों को नकद भुगतान करने को कहा गया है. छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिला यूनियन बीजापुर में 81 हजार 998 मानक बोरा तेंदूपत्ता का संग्रहण किया गया है.

बीजापुर में 81 हजार 998 मानक बोरा तेंदूपत्ता का संग्रहण

  • सुकमा में 41 हजार 83 मानक बोरा.
  • दंतेवाड़ा में 3 हजार 611 मानक बोरा
  • जगदलपुर में 11 हजार 819 मानक बोरा
  • दक्षिण कोंडागांव में 11 हजार 485 मानक बोरा.
  • केशकाल में 16 हजार 654 मानक बोरा.
  • नारायणपुर में 12 हजार 664 मानक बोरा.
  • भानुप्रतापपुर में 82 हजार 126 मानक बोरा.
  • पश्चिम भानुप्रतापपुर में 67 हजार 743 मानक बोरा
  • कांकेर में 28 हजार 643 मानक बोरा तेन्दूपत्ता का संग्रहण किया गया है.
    Profit of 389 crore to Tendupatta collectors in Chhattisgarh
    संग्रहकों में खुशी का माहौल

राजनांदगांव में 59 हजार 590 मानक बोरा तेंदूपत्ते का संग्रहण

  • राजनांदगांव में 59 हजार 590 मानक बोरा.
  • खैरागढ़ में 28 हजार 409 मानक बोरा
  • बालोद में 16 हजार 298 मानक बोरा
  • कवर्धा में 20 हजार 292 मानक बोरा तेन्दूपत्ता का संग्रहण हो चुका है.

धमतरी में 19 हजार 13 मानक बोरा तेंदूपत्ते का संग्रहण

  • धमतरी में 19 हजार 13 मानक बोरा.
  • गरियाबंद में 58 हजार 428 मानक बोरा.
  • महासमुंद में 51 हजार 856 मानक बोरा.
  • बलौदाबाजार में 13 हजार 641 मानक बोरा तेन्दूपत्ता का संग्रहण किया गया है.

बिलासपुर में 14 हजार 20 मानक बोरा तेंदूपत्ते का संग्रहण

  • बिलासपुर में 14 हजार 20 मानक बोरा.
  • मरवाही में 11 हजार 526 मानक बोरा
  • जांजगीर-चांपा में 3 हजार 445 मानक बोरा
  • रायगढ़ में 26 हजार 986 मानक बोरा.
  • धरमजयगढ़ में 54 हजार 284 मानक बोरा.
  • कोरबा में 33 हजार 459 मानक बोरा.
  • कटघोरा में 36 हजार 424 मानक बोरा तेन्दूपत्ता का संग्रहण हो चुका है.

जशपुर में 15 हजार 350 मानक बोरा तेंदूपत्ते का संग्रहण

  • जशपुर नगर में 15 हजार 350 मानक बोरा.
  • मनेन्द्रगढ़ में 25 हजार 324 मानक बोरा.
  • कोरिया में 21 हजार 145 मानक बोरा.
  • सरगुजा में 19 हजार 79 मानक बोरा.
  • बलरामपुर में 49 हजार 892 मानक बोरा.
  • सूरजपुर में 36 हजार 395 मानक बोरा तेन्दूपत्ता का संग्रहण हो चुका है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संकट के बावजूद 'हरा सोना' जमकर बरसा है. बघेल सरकार ने सभी तेंदूपत्ता श्रमिकों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. कोरोना संकट ने भले ही देश की अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया हो, लेकिन छत्तीसगढ़ के जंगलों में हरे सोने की जमकर बारिश हुई है. लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में 6 लाख 71 हजार मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहण के लक्ष्य रखा गया था, लेकिन 9 लाख 72 हजार 697 मानक बोरा का संग्रहण किया जा चुका है, जो कुल लक्ष्य का 58 प्रतिशत है. इससे संग्राहकों को 389 करोड़ रुपए की आय हुई है.

Profit of 389 crore to Tendupatta collectors in Chhattisgarh
कोरोना संकट के बावजूद जमकर बरसा हरा सोना

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निर्देशित किया था कि लॉकडाउन के बीच भी कृषि और वन आधारित आर्थिक गतिविधियां चलती रहें. नए सीजन में तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य में उत्पन्न नई चुनौतियों का आंकलन कर रणनीति तैयार की गई. तेंदूपत्ता के संग्रहण से लेकर भंडारण तक कार्य पूरी तरह से स्थानीय श्रमिकों से कराया गया. सरकार ने तेंदूपत्ता संग्रहण दर में इजाफा करते हुए 4000 रुपए प्रति मानक बोरा कर दिया, जिससे संग्रहकों ने इस सीजन में खासे उत्साह के साथ तेंदूपत्ता का संग्रहण किया. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के तेंदूपत्ते की

गुणवत्ता देश में सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है.

बीजापुर में 81 हजार 998 मानक बोरा तेंदूपत्ता का संग्रहण

मुख्यमंत्री ने सभी तेंदूपत्ता श्रमिकों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, जिन अंदरुनी क्षेत्रों में बैंकों के माध्यम से राशि के अंतरण में असुविधा हो रही हो, वहां श्रमिकों को नकद भुगतान करने को कहा गया है. छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिला यूनियन बीजापुर में 81 हजार 998 मानक बोरा तेंदूपत्ता का संग्रहण किया गया है.

बीजापुर में 81 हजार 998 मानक बोरा तेंदूपत्ता का संग्रहण

  • सुकमा में 41 हजार 83 मानक बोरा.
  • दंतेवाड़ा में 3 हजार 611 मानक बोरा
  • जगदलपुर में 11 हजार 819 मानक बोरा
  • दक्षिण कोंडागांव में 11 हजार 485 मानक बोरा.
  • केशकाल में 16 हजार 654 मानक बोरा.
  • नारायणपुर में 12 हजार 664 मानक बोरा.
  • भानुप्रतापपुर में 82 हजार 126 मानक बोरा.
  • पश्चिम भानुप्रतापपुर में 67 हजार 743 मानक बोरा
  • कांकेर में 28 हजार 643 मानक बोरा तेन्दूपत्ता का संग्रहण किया गया है.
    Profit of 389 crore to Tendupatta collectors in Chhattisgarh
    संग्रहकों में खुशी का माहौल

राजनांदगांव में 59 हजार 590 मानक बोरा तेंदूपत्ते का संग्रहण

  • राजनांदगांव में 59 हजार 590 मानक बोरा.
  • खैरागढ़ में 28 हजार 409 मानक बोरा
  • बालोद में 16 हजार 298 मानक बोरा
  • कवर्धा में 20 हजार 292 मानक बोरा तेन्दूपत्ता का संग्रहण हो चुका है.

धमतरी में 19 हजार 13 मानक बोरा तेंदूपत्ते का संग्रहण

  • धमतरी में 19 हजार 13 मानक बोरा.
  • गरियाबंद में 58 हजार 428 मानक बोरा.
  • महासमुंद में 51 हजार 856 मानक बोरा.
  • बलौदाबाजार में 13 हजार 641 मानक बोरा तेन्दूपत्ता का संग्रहण किया गया है.

बिलासपुर में 14 हजार 20 मानक बोरा तेंदूपत्ते का संग्रहण

  • बिलासपुर में 14 हजार 20 मानक बोरा.
  • मरवाही में 11 हजार 526 मानक बोरा
  • जांजगीर-चांपा में 3 हजार 445 मानक बोरा
  • रायगढ़ में 26 हजार 986 मानक बोरा.
  • धरमजयगढ़ में 54 हजार 284 मानक बोरा.
  • कोरबा में 33 हजार 459 मानक बोरा.
  • कटघोरा में 36 हजार 424 मानक बोरा तेन्दूपत्ता का संग्रहण हो चुका है.

जशपुर में 15 हजार 350 मानक बोरा तेंदूपत्ते का संग्रहण

  • जशपुर नगर में 15 हजार 350 मानक बोरा.
  • मनेन्द्रगढ़ में 25 हजार 324 मानक बोरा.
  • कोरिया में 21 हजार 145 मानक बोरा.
  • सरगुजा में 19 हजार 79 मानक बोरा.
  • बलरामपुर में 49 हजार 892 मानक बोरा.
  • सूरजपुर में 36 हजार 395 मानक बोरा तेन्दूपत्ता का संग्रहण हो चुका है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.