रायपुर: आम लोगों की जिंदगी से लेकर देश की अर्थव्यस्था की रफ्तार तक पेट्रोल-डीजल पर निर्भर है, लेकिन इन दिनों जिस तरह से इसकी कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, उससे लोगों के घर का बजट बिगड़ गया है. राजधानी रायपुर सहित पूरे देश में पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. इसका सबसे ज्यादा असर गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों पर पड़ा है. खासकर दोपहिया और चारपहिया वाहन चलाने वालों को अब गाड़ी चलाने के लिए कई बार सोचना पड़ेगा. लोगों का कहना है कि पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने महंगाई में आग लगा दी है. वो दिन दूर नहीं, जब लोगों को दोबारा साइकिल की सवारी करनी पड़ेगी.
पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से खाद्य सामग्रियों पर पड़ा असर
आम लोगों का कहना है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें हमारे रोजमर्रा की जिंदगी को सीधा प्रभावित करती हैं. व्यापार पर इसका सीधा असर पड़ता है, क्योंकि ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट की वजह से ग्राहकों से ज्यादा पैसे लेने पड़ते हैं. रोजमर्रा के काम करने वालों के अनुसार, बढ़ते दाम अमीर लोगों की जेब पर ज्यादा असर नहीं करते, लेकिन जो लोग रोज कमाने खाने वाले हैं, उन्हें पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत का असर झेलना पड़ता है.
पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों से चौतरफा बढ़ी महंगाई, लोगों का बजट बिगड़ा
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर पेट्रोल संचालक भी चिंतित हैं. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम की वजह से लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट से चलने को मजबूर हैं.
बढ़ती कीमतों ने उड़ाई नींद
2013 के आखिरी में जो महंगाई देश को खूब सता रही थी, वह एक बार फिर से लौट आई है. पेट्रोल के दाम से आम लोग बेहद परेशान हैं. लॉकडाउन की वजह से लोगों के सामने पहले ही रोजी-रोटी की समस्या आ खड़ी हुई थी. जैसे-तैसे जो जिंदगी पटरी पर लौट रही थी, उस पर अब महंगाई की मार पड़ने लगी है. पेट्रोल के बढ़ते दामों ने लोगों का बजट बिगाड़ दिया है.
राजधानी रायपुर में पेट्रोल-डीजल की कीमत
1 जनवरी 2021 को पेट्रोल 82.46 रुपए प्रति लीटर, वहीं डीजल 80.10 रु/लीटर था.
31 जनवरी 2021 को पेट्रोल 84.96 रुपए प्रति लीटर और डीजल 82.91 रु/लीटर था.
13 फरवरी को पेट्रोल 86.98 रुपए प्रति लीटर और डीजल 85.30 रु/लीटर था.
16 फरवरी 2021 को पेट्रोल 87.80 रुपए प्रति लीटर और डीजल 86.33 रु/लीटर था.
17 फरवरी 2021 को पेट्रोल 88.04 रुपए प्रति लीटर और डीजल 86.59 रु/लीटर था.
18 फरवरी 2021 को पेट्रोल 88.37 रुपए प्रति लीटर और डीजल 86.94 रु/लीटर था.
21 फरवरी 2021 को पेट्रोल 89.04 रुपए प्रति लीटर और डीजल 87.68 रु/लीटर था.
23 फरवरी से अब तक पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं. राजधानी रायपुर में आज पेट्रोल 89.37 रुपए प्रति लीटर और डीजल 88.06 रुपए प्रति लीटर है.
छत्तीसगढ़ के इन 5 जिलों मे पेट्रोल के दाम सबसे ज्यादा
शहर | पेट्रोल (प्रति लीटर) |
बीजापुर | 93.39 |
दंतेवाड़ा | 92.01 |
जगदलपुर | 91.35 |
कांकेर | 90.04 |
जशपुर | 90.48 |
यात्रियों की संख्या में आई कमी
यात्री बसों का संचालन करने वाले सुपरवाइजर से हमने बात की, तो उन्होंने बताया कि कोरोना की वजह से शुरुआती दिनों में बसों में भीड़ कम थी. कुछ दिन के बाद बसों में भीड़ दिख रही थी, लेकिन पिछले 10 दिनों से यात्री बसों में लोगों की संख्या फिर से एक बार कम हो गई है. इसे लेकर बस संचालक भी चिंतित और परेशान नजर आ रहे हैं.
कैसे तय होती है कीमत ?
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम और विदेशी मुद्रा दरों के आधार पर हर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. पेट्रोल-डीजल के दाम में सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी, वैट, सेस और डीलर कमीशन जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.
पढ़ें: 10 दिनों की लगातार बढ़ोतरी के बाद आज पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर
क्यों बढ़ रहे हैं दाम ?
जानकारों की मानें, तो कोरोना के बाद अब एक बार फिर से दुनियाभर में आर्थिक गतिविधियां तेज हुई हैं, जिससे कच्चे तेल का भाव लगातार बढ़ रहा है. इसके साथ ही विदेशी मुद्रा की दरें भी बड़ी वजह है. बीते साल पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 19.98 रुपए थी, जो अब 32.98 रुपए हो चुकी है. इसी तरह डीजल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 15.83 रुपए से बढ़ाकर 31.83 रुपए प्रति लीटर कर दी गई. इसके अलावा है. केंद्र के बाद राज्य सरकार वैट लगाती है. झारखंड में 22 प्रतिशत वैट जोड़ा जाता है. इसके अलावा एक रुपए प्रति लीटर सेस भी लिया जाता है.