रायपुर: छत्तीसगढ़ में नौतपा का असर देखने( Chhattisgarh weather update) को मिल रहा है. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के सभी जिलों में तापमान में बढ़ोतरी देखी गई है. राजधानी रायपुर में शनिवार को तापमान 41 डिग्री था. वहीं रविवार को भी रायपुर में तेज धूप है. रविवार को राजधानी रायपुर का तापमान 40 डिग्री है. उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में द्रोणिका बनने की वजह से प्रदेश के कुछ स्थानों पर (weather update of chhattisgarh) गरज चमक के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. बावजूद इसके तापमान में गिरावट की संभावना नहीं है.
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश के ऊपर 4.5 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. यहीं से 1 द्रोणिका विदर्भ तक 1.5 से 2.5 किलोमीटर के बीच स्थित है. एक दूसरा चक्रीय चक्रवाती घेरा साउथ ईस्ट मध्य प्रदेश के ऊपर 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. यहां से एक द्रोणिका तमिलनाडु तक स्थित है.
रायपुर में नौतपा के पहले दिन पड़ी तेज गर्मी
छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे हल्की बारिश की संभावना
इन चारों सिस्टम के प्रभाव के कारण छत्तीसगढ़ में आने वाले 24 घंटे में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है. कही पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है. दक्षिण छत्तीसगढ़ में 30 और 31 मई को अधिकतम तापमान में वृद्धि संभावित है. जबकि उत्तर छत्तीसगढ़ में 30, 31 और 1 जून को अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है.