ETV Bharat / state

फीस के लिए दबाव बना रहे निजी स्कूल , शिकायत पर होगी कार्रवाई

कोरोना संक्रमण और इसके असर ने लोगों को पहले से ही परेशान कर रखा है, वहीं दूसरी ओर स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों की परेशानी बढ़ा दी है. अभिभावकों ने निजी स्कूलों पर फीस जमा करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है.

private schools forces parents to pay fee
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 7:11 PM IST

Updated : Aug 7, 2020, 8:32 PM IST

रायपुर: कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के कारण आज हर वर्ग परेशान है. इसका सबसे ज्यादा असर शिक्षा के क्षेत्र में हुआ है. नए शिक्षा सत्र को शुरू हुए 2 महीने से ज्यादा का समय निकल चुका है, लेकिन अबतक स्कूल-कॉलेजों को नहीं खोले गए हैं. इसका सीधा असर छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर पड़ रहा है. हालांकि स्टूडेट्स की पढ़ाई के लिए स्कूल प्रबंधन ने ऑनलाइन क्लासेस शुरू की हैं, लेकिन ये क्लासेस भी अब परिजनों के लिए परेशानी बन गईं हैं.

फीस के लिए दबाव

राज्य सरकार ने पत्र जारी कर कोरोना काल में किसी भी स्कूल को फीस नहीं लेने के आदेश दिए हैं. इस संबंध में स्कूल प्रबंधन ने कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसके बाद कोर्ट ने सिर्फ ट्यूशन फीस लेने की अनुमति दी थी. कोर्ट के आदेश के बाद भी कुछ स्कूल फीस वसूलने में लगे हुए हैं. फीस नहीं देने पर बच्चों को ऑनलाइन क्लासेस में शामिल नहीं किया जा रहा है.

अभिभावकों पर दबाव बना रहा स्कूल

अभिभावकों का कहना है कि प्राइवेट स्कूल लगातार फीस जमा करने के लिए दबाव बना रहे हैं. ऑनलाइन क्लासेस वाले ग्रुप से भी फीस जमा नहीं करने वाले बच्चों को निकाल दिया गया है.

पढ़ें: बलौदाबाजार: कोरोना संक्रमित 6 महीने के बच्चे की मौत, परिवार के 7 सदस्य कोरोना पॉजिटिव


शिक्षा विभाग नहीं दे रहा ध्यान
पालक संघ के सदस्य राजकुमार राठी ने बताया कि ये समस्या अब आम हो गई है. लगातार शिकायत के बावजूद शिक्षा विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. ये कोई नई समस्या नहीं है, बल्कि यह लंबे समय से चली आ रही है.

शिकायत पर होगी कार्रवाई
जिला शिक्षा अधिकारी जी आर चंद्राकर ने कहा कि हमने यह पहले ही कहा है कि प्राइवेट स्कूल मनमानी फीस नहीं वसूल नहीं सकते, फिर भी कोई स्कूल ऐसा कर रहा है, तो परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई जरूर की जाएगी.

रायपुर: कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के कारण आज हर वर्ग परेशान है. इसका सबसे ज्यादा असर शिक्षा के क्षेत्र में हुआ है. नए शिक्षा सत्र को शुरू हुए 2 महीने से ज्यादा का समय निकल चुका है, लेकिन अबतक स्कूल-कॉलेजों को नहीं खोले गए हैं. इसका सीधा असर छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर पड़ रहा है. हालांकि स्टूडेट्स की पढ़ाई के लिए स्कूल प्रबंधन ने ऑनलाइन क्लासेस शुरू की हैं, लेकिन ये क्लासेस भी अब परिजनों के लिए परेशानी बन गईं हैं.

फीस के लिए दबाव

राज्य सरकार ने पत्र जारी कर कोरोना काल में किसी भी स्कूल को फीस नहीं लेने के आदेश दिए हैं. इस संबंध में स्कूल प्रबंधन ने कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसके बाद कोर्ट ने सिर्फ ट्यूशन फीस लेने की अनुमति दी थी. कोर्ट के आदेश के बाद भी कुछ स्कूल फीस वसूलने में लगे हुए हैं. फीस नहीं देने पर बच्चों को ऑनलाइन क्लासेस में शामिल नहीं किया जा रहा है.

अभिभावकों पर दबाव बना रहा स्कूल

अभिभावकों का कहना है कि प्राइवेट स्कूल लगातार फीस जमा करने के लिए दबाव बना रहे हैं. ऑनलाइन क्लासेस वाले ग्रुप से भी फीस जमा नहीं करने वाले बच्चों को निकाल दिया गया है.

पढ़ें: बलौदाबाजार: कोरोना संक्रमित 6 महीने के बच्चे की मौत, परिवार के 7 सदस्य कोरोना पॉजिटिव


शिक्षा विभाग नहीं दे रहा ध्यान
पालक संघ के सदस्य राजकुमार राठी ने बताया कि ये समस्या अब आम हो गई है. लगातार शिकायत के बावजूद शिक्षा विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. ये कोई नई समस्या नहीं है, बल्कि यह लंबे समय से चली आ रही है.

शिकायत पर होगी कार्रवाई
जिला शिक्षा अधिकारी जी आर चंद्राकर ने कहा कि हमने यह पहले ही कहा है कि प्राइवेट स्कूल मनमानी फीस नहीं वसूल नहीं सकते, फिर भी कोई स्कूल ऐसा कर रहा है, तो परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई जरूर की जाएगी.

Last Updated : Aug 7, 2020, 8:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.