रायपुर : नगरीय निकाय चुनाव में 10 दिन बचे हैं. एक ओर जहां दोनों पार्टियों में चुनावी सरगर्मी है. वहीं दूसरी तरफ चुनाव के बैनर और प्रिंटिंग का व्यवसाय करने वालों को रोजगार मिलने से चेहरे पर खुशी दिख रही है.
चुनाव चिन्ह मिलने के बाद चुनावी मैदान में उतरने वाले प्रत्याशी जोर शोर से अपना प्रचार प्रसार कर रहे हैं. चुनाव के दौरान प्रचार सामग्री का कार्य करने वालों का व्यापार भी तेजी है. सभी प्रत्याशी अपना प्रचार -प्रसार करने के लिए पांप्लेट,बैनर-पोस्टर झंडे बनवा रहे हैं.
ETV भारत ने बैनर-पोस्टर, प्रिंटिंग व्यवसाय करने वाले लोगों से बात की. इनमें कुछ व्यापारियों के व्यापार अच्छे से चल रहे हैं. पुरवा ऑफसेट के संचालक प्रकाश साहू ने बताया कि प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह मिलने के बाद बैनर-पोस्टर और पांप्लेट,की डिमांड ज्यादा है. वहीं सभी प्रत्याशी चाहते हैं कि उनका पांप्लेट घर-घर तक पहुंचे इसलिए ज्यादा संख्या में छपवा रहे हैं. साथ ही घोषणा पत्र भी छपवा रहे हैं.
डिजिटल से व्यापार प्रभावित
साहू प्रिन्टर्स के संचालक नारायण साहू ने बताया कि फ्लेक्स का काम पहले से प्रभावित हुआ है. विधानसभा चुनाव में निर्वाचन द्वारा जो नियम जारी हुआ था, उसके बाद से प्रत्याशी भी तय लिमिट तक ही खर्च कर रहे हैं. सोशल मीडिया में प्रचार चल रहा है, जिसके कारण व्यापार पहले जैसा नहीं रह गया है. पहले ग्राहकों की भीड़ रहती थी, लेकिन अब लोग डिजिटल का भी उपयोग कर रहे हैं.