रायपुर /हैदराबाद : जर्मनी की सबसे बड़ी और मशहूर कार कंपनी BMW ने नई 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन लॉन्च की है. इस कार की खूबियां देखने के बाद कोई भी इसका दीवाना हो जाएगा. पेट्रोल वर्जन में 2-लीटर, 4-सिलेंडर इंजन है. जो 258hp मैक्स पावर और 400Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. यह 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार महज 6.2 सेकंड में हासिल कर लेती है. वहीं डीजल वेरिएंट में भी 2-लीटर, 4-सिलेंडर इंजन होगा लेकिन पावर फिगर्स अलग हैं. यह 190hp पावर जनरेशन के साथ टॉर्क आउटपुट पेट्रोल वर्जन जैसा 400NM ही है. दोनों इंजन में आठ स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेंगे.
कैसा है कार का इंटीरियर : कार में दो स्क्रीन हैं. पहली मीडिया और अन्य कंट्रोल्स के लिए 14.9 इंच की डिस्प्ले है. दूसरा 12.3 इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले है. कार में वायरलेस चार्जिंग, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी और एंबिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. बीएमडब्ल्यू की ओर से डिजिटल की प्लस मानक रूप में दी जा रही है. इससे लाइंटिंग इफेक्ट के साथ सिंक्रनाइज किए गए स्टाइलिश वेलकम नोट के साथ दरवाजे ऑटोमेटिकली अनलॉक करने में मदद मिलती है.
कैसा है सुरक्षा मापदंड : सुरक्षा के लिहाज से नई 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन ऑटो स्टार्ट-स्टॉप, ब्रेक-एनर्जी रिजनरेशन, इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टीयरिंग, छह एयरबैग, अटेंशन असिस्टेंस, डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (डीएससी), कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल (सीबीसी), ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, साइड-इफेक्ट प्रोटेक्शन, इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल इम्मोबिलाइज़र और क्रैश सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं.
ये भी पढ़ें- भारत में दौड़ा दुनिया का सबसे शक्तिशाली रेल इंजन
अब जान लीजिए BMW कार की कीमत : यदि आपको बीएमडब्ल्यू का शौक है तो कंपनी ने इसकी कीमत अन्य कारों की तुलना में कम ही रखी है. पेट्रोल वर्जन की शुरुआत 57.90 लाख रुपये और डीजल वर्जन 59.50 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध रहेगा.यह एक्स-शोरूम कीमतें हैं. इसे कंपनी के चेन्नई स्थित प्लांट में तैयार करेगी. इसे दो वेरियंट- 330Li M Sport और 320Ld M Sport में लाया गया है.