रायपुर: राज्य शासन ने प्रदेश के प्रत्येक वार्ड कार्यालयों में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सहयोग से कोरोना वायरस महामारी संबंधी हेल्प डेस्क स्थापित करने का फैसला लिया है. सभी वार्ड कार्यालयों में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए हेल्प डेस्क बनाया जाएगा. जहां लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की जानकारी दी जाएगी.
मंत्रालय महानदी भवन से नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों और नगर पालिक निगम के आयुक्तों को ये निर्देश जारी कर दिया है. वार्ड कार्यालय में स्थापित हेल्प डेस्क में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक विभिन्न विभागों के कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित रहेंगे. इसके साथ ही नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के संबंध में जानकारी देंगे.
इसके अलावा राज्य शासन ने सभी जिला कलेक्टरों को पत्र भेजा है और कोरोना वायरस से बचाव के संदर्भ में 01 जनवरी 2020 के बाद चिन्हांकित देशों से भारत आए लोगों की पहचान करने और उनके चिकित्सा परीक्षण के निर्देश जारी किए हैं. वहीं भारत सरकार के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नई दिल्ली ने छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव को इस संबंध में पत्र भेजा गया है.