रायपुरः आरंग नगर पालिका परिषद में पूर्वानुमान के अनुसार कांग्रेस के चंद्रशेखर चंद्रकार अध्यक्ष और नरसिंह साहू उपाध्यक्ष चुने गए. चंद्रशेखर चंद्रकार को अध्यक्ष पद के लिए कुल 10 वोट मिले हैं और बीजेपी के राजेश साहू को 5 वोट मिले. वहीं कांग्रेस के नरसिंह साहू को उपाध्यक्ष पद के लिए चुना गया. इस प्रकार नगर पालिका आरंग में नगर सरकार बनाने के लिए कांग्रेस का दबदबा रहा.
अपील समिति में कांग्रेस के दो पार्षद दीपक चंद्राकर और राममोहन लोधी निर्विरोध निर्वाचित हुए. आरंग नगर पालिका के 15 वार्डों में कांग्रेस के 9 पार्षद और बीजेपी के 5 पार्षद ने जीत हासिल किया था. नगर में एक मात्र निर्दलीय पार्षद ममता शर्मा ने जीत दर्ज की थी और अपना समर्थन कांग्रेस को दिया.
नगरवासियों का किया धन्यवाद
आरंग SDM और चुनाव अधिकारी विनायक शर्मा ने पार्षदों को प्रमाण पत्र दिए. साथ ही सभी नवनिर्वाचित 15 पार्षदों पद को गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पदाधिकारी, समर्थन और कार्यकर्ता मौजूद रहे. जिसके बाद नगर के नव निर्वाचित अध्यक्ष-उपाध्यक्ष सहित कार्रकर्ताओं ने नगर में विजय जुलूस निकारकर जनता को धन्यवाद दिया.