दंतेवाड़ा: मुख्यमंत्री के प्रवास को लेकर शासन-प्रसाशन की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. सभा स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सीएम के प्रवास को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करते हुए डीआरजी व सीआरपीएफ के जवानों की टुकड़ी लगाई है, जो मंच के चारों ओर तैनात रहेंगे.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सबसे पहले मुख्यमंत्री मां दंतेश्वरी के दर्शन करेंगे. उसके बाद वहीं लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन करते हुए स्वसहायता समूह के माध्यम से बनाई गई चीजों को देखेंगे. वहीं सीएम मंदिर के नजदीक में बनाए गए देव गुड़ी का भी अवलोकन कर सकते हैं.
पेंड्रा में स्थापित की जाएगी पं. माधव राव सप्रे की प्रतिमा
सरकार की दो साल की उपलब्धि जनता के समक्ष रखेंगे
इसके बाद सीएम आम सभा को संबोधित करते हुए सरकार की दो साल की उपलब्धि जनता के समक्ष रखेंगे. वहीं बीते गुरुवार यानी 7 जनवरी को सीएम राजिम के दौरे पर थे. वहां वे भक्त राजिम माता जयंती महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए थे. वहीं बुधवार यानी 6 जनवरी को मुख्यमंत्री गौरेला पेंड्रा मरवाही के दौरे पर थे. यहां सीएम ने जिलेवासियों को 13 करोड़ 30 लाख रुपये के विकासकार्यों की सौगात दी थी.