रायपुर: छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में छठ पर्व का आयोजन किया जाता है. लेकिन इस बार कोविड-19 को देखते हुए कुछ जगहों पर छठ पर्व नहीं मनाने का फैसला लिया गया है. बात अगर राजधानी की जाए तो यहां भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए छठ पर्व की तैयारी महादेव घाट सहित दूसरे घाटों पर की गई है, लेकिन यहां भी छठ पर्व सादगी और शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाएगा. छठ महापर्व आयोजन समिति ने लोगों से घाट पर भीड़ न करने की अपील भी की है. आयोजन समिति का कहना है कि लोग अपने घरों में इस पर्व को मनाएं. अगर घरों पर व्यवस्था नहीं होती है तो घाट पर आकर इस पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर और मास्क जैसी जरूरी चीजों का ध्यान रखने की भी अपील की है.
वैसे तो छठ पर्व के आयोजन के लिए रायपुर में 54 घाट हैं. लेकिन इस बार कोरोना वायरस के चलते ज्यादातर घाट पर यह पर्व नहीं मनाया जाएगा. राजधानी के महादेव घाट पर हर साल करीब 15 हजार लोग छठ स्नान करते थे और भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर इस पर्व को बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता था. लेकिन इस बार सादगी और शांतिपूर्ण तरीके से यह पर्व मनाने का फैसला लिया गया है. कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए छठ पर्व के लिए गाइडलाइन भी जारी किए गए हैं. जिसके कारण भी छठ पर्व इस बार फीका नजर आएगा. छठ पर्व स्नान के लिए बनाए गए इन घाटों पर व्रतियों की संख्या कम होने के साथ, किसी तरह का सांस्कृतिक कार्यक्रम, पार्किंग की व्यवस्था और किसी भी तरह की साज सज्जा और लाइटिंग भी नहीं होगी.
छठ पूजा 2020 : आज से 36 घंटे के निर्जला व्रत की शुरुआत, जानें पूरा विधि-विधान
शनिवार को होगा समापन
छठ पर्व की शुरुआत बुधवार से नहाए खाए के साथ शुरू हो चुकी है. गुरुवार को खरना के बाद शुक्रवार की शाम को घाट पर डूबते सूर्य (अस्ताचल सूर्य) को अर्घ्य दिया जाएगा. फिर शनिवार को सुबह उगते सूरज (उद्याचल सूर्य) को अर्घ्य देकर इस पर्व का समापन होगा.
छठ पूजा के लिए जारी गाइडलाइन
- छठ पूजा के दौरान जुलूस, सभा, रैली और सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन पर प्रतिबंध होगा.
- छठ पूजा स्थलों पर पान, गुटखा आदि खाने और थूकने पर प्रतिबंध रहेगा.
- शासन की ओर से जारी किए गए निर्देश के मुताबिक छठ पूजा में सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक ग्रीन पटाखा फोड़ने की अनुमति रहेगी.
- छठ पूजा स्थल पर बाजार, मेला और दुकान लगाने की अनुमति नहीं होगी.
- छठ पूजा स्थल पर साउंड सिस्टम और लाइटिंग का उपयोग नहीं किया जाएगा.
- छठ पूजा स्थल पर छोटे बच्चों और बुजुर्गों को जाने की अनुमति नहीं होगी.
निर्देशों के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
शासन की ओर से जारी किए गए इन निर्देशों का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005, महामारी एक्ट यथा संशोधित 2020 और भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी.