ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे कोरोना के आंकड़े, कितना तैयार है स्वास्थ्य विभाग ? - स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में इसकी रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयास कर रहा है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोरोना से बचाव के लिए सरकार की तैयारियों के बारे में बताया है.

Health minister TS Singhdev
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 9:56 PM IST

Updated : Jun 2, 2020, 10:18 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. प्रदेश में अब तक 1 दिन में सर्वाधिक 68 मामले सामने आए हैं और ये आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग लगातार संक्रमण से निपटने के लिए अपने स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत कर रहा है.

राज्य में कोरोना के बढ़ते आंकड़े

प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से कुल 70 हजार 7 सौ 26 संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की गई है. इनमें से 69 हजार 3 सौ 61 के परिणाम निगेटिव आये हैं. वहीं 828 सैपल की जांच रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. इसके अलावा प्रदेश में कुल 19 हजार 254 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. जिनकी क्षमता 6 लाख 51 हजार 690 लोगों को क्वॉरेंटाइन करने की है. इसके अलावा प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कोरोना अस्पताल और आइसोलेशन वार्ड भी बनाए गए हैं.

ऐसी है स्वास्थ्य विभाग की तैयारी

  • रायपुर एम्स में 500 बेड का मेडिकल कॉलेज
  • रायपुर सिविल अस्पताल में 500 बेड की सुविधा
  • माना में बने आइसोलेशन वार्ड में 100 बेड की सुविधा
  • जगदलपुर 200 बेड का गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज
  • अंबिकापुर में 100 बेड का गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज
  • रायगढ़ में 100 बिस्तरों वाला गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज
  • राजनांदगांव में 100 बेड की व्यवस्था
  • प्रदेश में 25 जिला अस्पताल में व्यवस्था
  • साथ ही 6 मेडिकल कॉलेजों में भी व्यवस्था
  • रायपुर एम्स और माना हॉस्पिटल को आइसोलेशन वार्ड के रूप में बनाया गया है.

पढ़ें: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई पंचायत विभाग की बैठक, मंत्री सिंहदेव ने दिए खास निर्देश

हमारी तैयारी पूरी: सिंहदेव

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए उनकी तैयारी पूरी है, लेकिन हम सभी के लिए राहत भरी बात ये है कि छत्तीसगढ़ में अभी कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू नहीं हुआ है, लेकिन अगर एक बार ये शुरू हो गया तो यह मामले लगातार बढ़ते जाएंगे.

प्रदेश में कुल 427 एक्टिव केस

बता दें, प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 427 पहुंच गई है. वहीं टोटल 547 मामले सामने आ चुके हैं. अब तक 130 लोग स्वस्थ होकर अपने-अपने घर लौट चुके हैं.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. प्रदेश में अब तक 1 दिन में सर्वाधिक 68 मामले सामने आए हैं और ये आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग लगातार संक्रमण से निपटने के लिए अपने स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत कर रहा है.

राज्य में कोरोना के बढ़ते आंकड़े

प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से कुल 70 हजार 7 सौ 26 संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की गई है. इनमें से 69 हजार 3 सौ 61 के परिणाम निगेटिव आये हैं. वहीं 828 सैपल की जांच रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. इसके अलावा प्रदेश में कुल 19 हजार 254 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. जिनकी क्षमता 6 लाख 51 हजार 690 लोगों को क्वॉरेंटाइन करने की है. इसके अलावा प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कोरोना अस्पताल और आइसोलेशन वार्ड भी बनाए गए हैं.

ऐसी है स्वास्थ्य विभाग की तैयारी

  • रायपुर एम्स में 500 बेड का मेडिकल कॉलेज
  • रायपुर सिविल अस्पताल में 500 बेड की सुविधा
  • माना में बने आइसोलेशन वार्ड में 100 बेड की सुविधा
  • जगदलपुर 200 बेड का गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज
  • अंबिकापुर में 100 बेड का गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज
  • रायगढ़ में 100 बिस्तरों वाला गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज
  • राजनांदगांव में 100 बेड की व्यवस्था
  • प्रदेश में 25 जिला अस्पताल में व्यवस्था
  • साथ ही 6 मेडिकल कॉलेजों में भी व्यवस्था
  • रायपुर एम्स और माना हॉस्पिटल को आइसोलेशन वार्ड के रूप में बनाया गया है.

पढ़ें: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई पंचायत विभाग की बैठक, मंत्री सिंहदेव ने दिए खास निर्देश

हमारी तैयारी पूरी: सिंहदेव

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए उनकी तैयारी पूरी है, लेकिन हम सभी के लिए राहत भरी बात ये है कि छत्तीसगढ़ में अभी कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू नहीं हुआ है, लेकिन अगर एक बार ये शुरू हो गया तो यह मामले लगातार बढ़ते जाएंगे.

प्रदेश में कुल 427 एक्टिव केस

बता दें, प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 427 पहुंच गई है. वहीं टोटल 547 मामले सामने आ चुके हैं. अब तक 130 लोग स्वस्थ होकर अपने-अपने घर लौट चुके हैं.

Last Updated : Jun 2, 2020, 10:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.