ETV Bharat / state

Chhattisgarh Assembly Elections 2023: 2 अगस्त को वोटर्स लिस्ट प्रकाशन से साथ छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की शुरू होगी तैयारी

Chhattisgarh Assembly Elections 2023 छ्त्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर जहां राजनीतिक दल अभी से ताल ठोंकने लगे हैं, वहीं अब प्रशासन ने भी कमर कत ली है. दो अगस्त को मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन के साथ चुनाव की तैयारियां भी शुरू हो जाएंगी. 31 अगस्त तक नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए दावा आपत्ति लिए जाएंगे और 4 अक्टूबर के वोटर्स लिस्ट का अंतिम प्रकाशन होगा.

Chhattisgarh Assembly Elections 2023
छत्तसीगढ़ विधानसभा चुनाव की शुरू होगी तैयारी
author img

By

Published : Jul 26, 2023, 6:08 PM IST

Updated : Jul 26, 2023, 7:07 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए जहां राजनीतिक दल अपनी अपनी तैयारियों में जुटे हैं. वोटर को साधने के लिए लगातार नेताओं के कार्यक्रम हो रहे हैं. वहीं प्रशासनिक स्तर पर वोटर लिस्ट को सुधारने का काम भी तेजी से हो रहा है. छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों में निर्वाचक नामावलियों की द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की कार्रवाई चल रही है. 2 अगस्त को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की ओर से मतदाता सूची के प्रारम्भिक प्रकाशन करने के साथ चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी भी शुरू हो जाएगी.

1 अक्टूबर को 18 पूरी करने वाले युवा ऐसे बनेंगे वोटर: 2 अगस्त को वोटर लिस्ट के प्रारम्भिक प्रकाशन के दिन से 31 अगस्त तक निर्धारित प्रारूपों में बूथ लेवल अधिकारी दावा-आपत्ति प्राप्त करेंगे. 30 दिनों की इस अवधि के दौरान चार दिन यानी 12-13 अगस्त (शनिवार-रविवार) और 19-20 अगस्त (शनिवार-रविवार) को बूथ स्तर पर विशेष शिविर का भी आयोजन होगा. इस दौरान 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म-6 के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे. मृत, डुप्लीकेट या स्थाई रूप से स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने के लिए फॉर्म-7 के माध्यम से आवेदन लिए जाएंगे. पहले से पंजीकृत मतदाता के विवरण में किसी प्रकार के संशोधन के लिए फॉर्म-8 भरा जाएगा.

4 अक्टूबर को होगा फाइनल लिस्ट का प्रकाशन: 31 अगस्त तक प्राप्त होने वाले दावा-आपत्तियों की साप्ताहिक सूची सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक में देंगे. यह सूची का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की वेबसाइट पर भी डाली जाएगी. 22 सितंबर तक सभी दावा-आपत्तियों का निराकरण करने के बाद 4 अक्टूबर 2023 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन फॉर्म-16 में किया जाएगा. अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची दोबारा वेबसाइट में होस्ट करने के साथ-साथ इसकी एक हार्ड और एक सॉफ्ट कॉपी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को दी जाएगी.

मतदाता सूची को शुद्ध और त्रुटिरहित बनाने के लिए पुनरीक्षण के दौरान सघन कार्यक्रम चलाए जाएंगे. इस दौरान छूटे हुए युवाओं और समाज के वंचित वर्गों को अधिक से अधिक जागरूक कर उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने के प्रयास किया जाएगा. -रीना बाबासाहेब कंगाले, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छ्त्तीसगढ़

Panchayat by Election 2022 in Balrampur: बलरामपुर त्रि-स्तरीय पंचायत उप चुनाव को लेकर कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक
मरवाही उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू, कलेक्टर डोमन सिंह ने जारी किए निर्देश
मरवाही उप चुनाव अपडेट: मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने किया गौरेला-पेंड्रा-मरवाही का दौरा

छत्तीसगढ़ में हैं 1.96 करोड़ से अधिक वोटर: प्रदेश में मतादाताओं की संख्या 1.96 करोड़ से ज्यादा है. इनमें 18 से 19 साल के युवा वोटर 4 लाख 25 हजार 698 हैं. दिव्यांग मतदाताओं की संख्या एक लाख 47 हजार 364 और तृतीय लिंग समुदाय के 767 मतदाता हैं. राज्य में मतदाता सूची का लिंगानुपात 1002 है और मतदाता-जनसंख्या अनुपात 64.65 प्रतिशत है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए जहां राजनीतिक दल अपनी अपनी तैयारियों में जुटे हैं. वोटर को साधने के लिए लगातार नेताओं के कार्यक्रम हो रहे हैं. वहीं प्रशासनिक स्तर पर वोटर लिस्ट को सुधारने का काम भी तेजी से हो रहा है. छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों में निर्वाचक नामावलियों की द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की कार्रवाई चल रही है. 2 अगस्त को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की ओर से मतदाता सूची के प्रारम्भिक प्रकाशन करने के साथ चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी भी शुरू हो जाएगी.

1 अक्टूबर को 18 पूरी करने वाले युवा ऐसे बनेंगे वोटर: 2 अगस्त को वोटर लिस्ट के प्रारम्भिक प्रकाशन के दिन से 31 अगस्त तक निर्धारित प्रारूपों में बूथ लेवल अधिकारी दावा-आपत्ति प्राप्त करेंगे. 30 दिनों की इस अवधि के दौरान चार दिन यानी 12-13 अगस्त (शनिवार-रविवार) और 19-20 अगस्त (शनिवार-रविवार) को बूथ स्तर पर विशेष शिविर का भी आयोजन होगा. इस दौरान 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म-6 के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे. मृत, डुप्लीकेट या स्थाई रूप से स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने के लिए फॉर्म-7 के माध्यम से आवेदन लिए जाएंगे. पहले से पंजीकृत मतदाता के विवरण में किसी प्रकार के संशोधन के लिए फॉर्म-8 भरा जाएगा.

4 अक्टूबर को होगा फाइनल लिस्ट का प्रकाशन: 31 अगस्त तक प्राप्त होने वाले दावा-आपत्तियों की साप्ताहिक सूची सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक में देंगे. यह सूची का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की वेबसाइट पर भी डाली जाएगी. 22 सितंबर तक सभी दावा-आपत्तियों का निराकरण करने के बाद 4 अक्टूबर 2023 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन फॉर्म-16 में किया जाएगा. अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची दोबारा वेबसाइट में होस्ट करने के साथ-साथ इसकी एक हार्ड और एक सॉफ्ट कॉपी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को दी जाएगी.

मतदाता सूची को शुद्ध और त्रुटिरहित बनाने के लिए पुनरीक्षण के दौरान सघन कार्यक्रम चलाए जाएंगे. इस दौरान छूटे हुए युवाओं और समाज के वंचित वर्गों को अधिक से अधिक जागरूक कर उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने के प्रयास किया जाएगा. -रीना बाबासाहेब कंगाले, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छ्त्तीसगढ़

Panchayat by Election 2022 in Balrampur: बलरामपुर त्रि-स्तरीय पंचायत उप चुनाव को लेकर कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक
मरवाही उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू, कलेक्टर डोमन सिंह ने जारी किए निर्देश
मरवाही उप चुनाव अपडेट: मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने किया गौरेला-पेंड्रा-मरवाही का दौरा

छत्तीसगढ़ में हैं 1.96 करोड़ से अधिक वोटर: प्रदेश में मतादाताओं की संख्या 1.96 करोड़ से ज्यादा है. इनमें 18 से 19 साल के युवा वोटर 4 लाख 25 हजार 698 हैं. दिव्यांग मतदाताओं की संख्या एक लाख 47 हजार 364 और तृतीय लिंग समुदाय के 767 मतदाता हैं. राज्य में मतदाता सूची का लिंगानुपात 1002 है और मतदाता-जनसंख्या अनुपात 64.65 प्रतिशत है.

Last Updated : Jul 26, 2023, 7:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.