रायपुर: पूरे देश में CAA और NRC को लेकर लगातार विरोध जारी है. राज्य की कांग्रेस सरकार भी खुले मंच से इसका विरोध कर रही है. इसे लेकर प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बीजेपी को डूब मरने तक की सलाह दे दी है.
स्कूल शिक्षा मंत्री टेकाम ने कहा कि, टबीजेपी लगातार CAA और NRC के पक्ष में बात करती नजर आ रही है, लेकिन इससे सबसे ज्यादा परेशान आदिवासी होंगे. छत्तीसगढ़ आदिवासियों का गढ़ माना जाता है. एक आदिवासी को अपना जाति प्रमाण पत्र और जन्म प्रमाण पत्र बनवाने में कितनी मेहनत करनी पड़ती है.'
मंत्री ने कहा कि, 'यह हम सबको पता है वह सब अपनी नागरिकता कहां से साबित करेंगे. जिनके पास अपना जाति प्रमाण पत्र और जन्म प्रमाण पत्र तक नहीं है. बीजेपी को डूब मरना चाहिए.'