रायपुर : प्राइवेट स्कूलों में मनमानी फीस लिए जाने पर स्कूल मंत्री प्रेम साय टेकाम ने लगाम लगाने की बात स्कूल खुलने से पहले कही थी जो कि अब तक पूरी नहीं की जा सकी. इस पर टेकाम ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि हम जल्द ही आयोग गठित करेंगे.
दरअसल, प्राइवेट स्कूलों को लेकर मनमाने फीस वसूले जाने की खबरें आती रहती हैं. प्राइवेट स्कूलों पर लगाम लगाने के लिए स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने यह फैसला लिया था कि जल्द ही फीस कम करने के लिए नियामक आयोग का गठन किया जाएगा. इस आयोग में अधिकारी और परिजनों को शामिल किया जाना था, लेकिन अभी तक इस आयोग के लिए काम शुरू नहीं हुआ है.
पढ़ें : शाह ले रहे नक्सल प्रभावित राज्यों की बैठक, सीएम बघेल भी हैं मौजूद
बता दें कि स्कूल का नया सत्र शुरू हुए तकरीबन तीन महीने हो चुके हैं. फीस नियामक आयोग के गठन के बाद से ही माध्यम वर्गीय परिवार की नजरें इस आयोग पर थी, लेकिन अब तक न तो आयोग में शामिल किए जाने वाले सदस्यों के विषय में चर्चा की गई है और न ही आयोग कब तक बनेगा इसको लेकर कोई फैसला लिया गया है.