रायपुर: कुछ महीनों बाद नगरीय निकाय चुनाव होने हैं. इस साल अप्रत्यक्ष निर्वाचन प्रणाली से महापौर और अध्यक्ष का चुनाव होने की वजह से अब पार्षद महापौर का चयन करेंगे. लिहाजा अब मौजूदा महापौर को भी पार्षद का चुनाव लड़ना होगा.
ब्राम्हणपारा वार्ड से चुनाव लड़ चुके महापौर प्रमोद दुबे इस बार इस वार्ड से चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. दरअसल, इस बार ब्राम्हणपारा वार्ड सामान्य वर्ग महिला के लिए आरक्षित है.
ETV भारत से खास बातचीत में प्रमोद दुबे ने बताया कि 'चुनाव लड़ने की बात सामने नहीं आई है. पार्टी से चुनाव लड़ने के निर्देश होंगे तब निश्चित रूप से मैं चुनाव लड़ूंगा.'
प्रमोद दुबे ने बताया कि 'मैं ब्राम्हणपारा, चुड़ामणि वार्ड से पार्षद रहा हूं. सभी वार्ड एक-दूसरे से जुड़े हैं. मैंने सभी वार्डों में काम किया है इसलिए मुझे ये बाध्यता नहीं है कि मैं कहा से चुनाव लडू. मेरे पसंदीदा 4 से 5 वार्ड हैं. अभी मैं जहां रहता हूं, भगवती चरण शुक्ल वार्ड ये भी सामान्य वार्ड है. आत्मानंद वार्ड, अरविंद दीक्षित वार्ड से मैं चुनाव लड़ सकता हूं. उन्होंने कहा कि सभी वार्ड में काम करने की वजह से सीधे जनता से जुड़ा हूं इसलिए किसी भी वार्ड से चुनाव लड़ने में कोई तकलीफ नहीं है.