सीएम सहित कई नेता रहे मौजूद
यहां से रैली के साथ प्रमोद कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया.
'मैंने कभी घमंड नहीं किया'
ईटीवी भारत से खास बातचीत में दुबे ने भाजपा को चिटफंड तक कह डाला. उन्होंने कहां कि 'पूर्व के सांसदों ने काम नहीं किया था और यही वजह है कि बीजेपी ने उस चेहरे को बदल दिया'. प्रमोद दुबे ने कहा कि 'मैंने कभी घमंड नहीं किया और एक कार्यकर्ता के रूप में काम करता रहा हूं, लेकिन भाजपा में नेता है साथियों'.
'मुहर लगेगी हाथ पर'
लोकसभा चुनाव के दौरान जातिगत समीकरणों को दरकिनार करते हुए कहा कि 'छत्तीसगढ़ की परंपरा रही है कि जात पर न पात पर, मुहर लगेगी हाथ पर'.