ETV Bharat / state

Khairagarh Assembly By-Election: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने किया खैरागढ़ में जीत का दावा, सीएम भूपेश पर साधा निशाना

छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में होने वाले उपचुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल भाजपा की जीत का दावा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बार खैरागढ़ में परिवर्तन होगा. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भी निशाना साधा.

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल
author img

By

Published : Apr 9, 2022, 11:17 AM IST

Updated : Apr 9, 2022, 2:00 PM IST

जबलपुर/रायपुर: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ उपचुनाव में प्रचार करके वापस लौटे केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने दावा किया है कि होने वाले उपचुनाव में भाजपा बहुमत से जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वादा किया था कि उनकी सरकार बनी तो खैरागढ़ को जिला बनाएंगे. 2018 में उनकी सरकार आ गई, लेकिन अब तक जिला नहीं बना. कांग्रेस के पास इसका जवाब नहीं है कि अब तक वादा क्यों नहीं निभाया.

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने किया खैरागढ़ में जीत का दावा

यह भी पढ़ें: Khairagarh assembly by election: खैरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस को बदलापुर की राजनीति का मिलेगा जवाब-सीएम शिवराज सिंह चौहान

खैरागढ़ में परिवर्तन होकर ही रहेगा: खैरागढ़ (khairagarh assembly election) को जिला बनाने के वादे को प्रह्लाद पटेल ने कांग्रेस का मरघट ज्ञान बताया. कांग्रेस झूठ के प्लेटफार्म पर खड़ी होकर चुनाव लड़ रही है, और इस बार परिवर्तन होकर ही रहेगा. खैरागढ़ को साढ़े तीन साल तक उपेक्षित रहा, उसको सजा देने का प्रण किया लेकिन सजा उन्हें जनता देगी. कांग्रेस सरकार ने कोई ऐसा काम नहीं किया है, जिसके आधार पर वो वोट मांग सके.

दूसरी किश्त जमा नहीं कर सकी भूपेश सरकार: केंद्रीय मंत्री ने एक लाख करोड़ का कर्ज ले चुकी छत्तीसगढ़ सरकार पर दिवालिया होने का आरोप लगाया था. जिस पर मंत्री ने निशाना साधते हुए कहा कि सरकार अपनी दूसरी किश्त जमा नहीं कर सकी है, और इसका जवाब देने की स्थिति में नहीं है. प्रह्लाद पटेल ने कहा था कि अगर बघेल सरकार 2500 रुपये में प्रति क्विंटल धान खरीदेगी तो दिवालिया हो जाएगी. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर कर्ज लेने का आरोप लगाया था. कांग्रेस धान खरीदी की दर 2500 से 2800 रुपए प्रति क्विंटल कर रही है. पहले तो जो रुपए केंद्र ने भेजे हैं, उसका सही इस्तेमाल करें.

यह भी पढ़ें: Khairagarh by election 2022: 'छत्तीसगढ़ की सरकार जानी चाहिए'

कांग्रेस का षड़यंत्र बेनकाब: छत्तीसगढ़ में उनका पुतला जलाने के सवाल पर प्रह्लाद पटेल ने बताया कि मैंने जो कहा सबके सामने कहा, अगर कुछ गलत कहा है तो उसके विजुअल लेकर आएं. कांग्रेस के पास रिकॉर्ड नहीं है. एक अखबार में खबर छपवाकर पुतला जलाने का षड़यंत्र बेनकाब हो गया है. सरकार या तो धान खरीदी पर उनके कथित बयान के सबूत दे, या माफी मांगे. दरअसल, प्रह्लाद पटेल पटेल के कर्ज लेने वाले बयान को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश भर में प्रदर्शन किया. उनका पुतला भी दहन कर जमकर नारेबाजी की. इस बीच पुलिस और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत भी देखने को मिली.

16 अप्रैल को कार्यशाला का आयोजन: केंद्र सरकार का खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय 16 अप्रैल को जबलपुर में कार्यशाला का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें किसानों और उद्योगपतियों को फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स लगाने और प्रेरित करने के लिए देश भर के दिग्गज जुटेंगे. कार्यक्रम में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल, खाद्य प्रसंस्करण मंत्री भरत सिंह कुशवाहा और सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा शामिल होंगे. प्रहलाद पटेल ने बताया कि फूड प्रोसेसिंग किसानों की आमदनी दुगनी करने का सबसे बड़ा जरिया है. इसके लिए भारत सरकार ने खाद्य प्रसंस्करण विभाग का बजट भी इस साल 137 फीसदी से ज्यादा बढ़ा दिया है.

जबलपुर/रायपुर: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ उपचुनाव में प्रचार करके वापस लौटे केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने दावा किया है कि होने वाले उपचुनाव में भाजपा बहुमत से जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वादा किया था कि उनकी सरकार बनी तो खैरागढ़ को जिला बनाएंगे. 2018 में उनकी सरकार आ गई, लेकिन अब तक जिला नहीं बना. कांग्रेस के पास इसका जवाब नहीं है कि अब तक वादा क्यों नहीं निभाया.

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने किया खैरागढ़ में जीत का दावा

यह भी पढ़ें: Khairagarh assembly by election: खैरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस को बदलापुर की राजनीति का मिलेगा जवाब-सीएम शिवराज सिंह चौहान

खैरागढ़ में परिवर्तन होकर ही रहेगा: खैरागढ़ (khairagarh assembly election) को जिला बनाने के वादे को प्रह्लाद पटेल ने कांग्रेस का मरघट ज्ञान बताया. कांग्रेस झूठ के प्लेटफार्म पर खड़ी होकर चुनाव लड़ रही है, और इस बार परिवर्तन होकर ही रहेगा. खैरागढ़ को साढ़े तीन साल तक उपेक्षित रहा, उसको सजा देने का प्रण किया लेकिन सजा उन्हें जनता देगी. कांग्रेस सरकार ने कोई ऐसा काम नहीं किया है, जिसके आधार पर वो वोट मांग सके.

दूसरी किश्त जमा नहीं कर सकी भूपेश सरकार: केंद्रीय मंत्री ने एक लाख करोड़ का कर्ज ले चुकी छत्तीसगढ़ सरकार पर दिवालिया होने का आरोप लगाया था. जिस पर मंत्री ने निशाना साधते हुए कहा कि सरकार अपनी दूसरी किश्त जमा नहीं कर सकी है, और इसका जवाब देने की स्थिति में नहीं है. प्रह्लाद पटेल ने कहा था कि अगर बघेल सरकार 2500 रुपये में प्रति क्विंटल धान खरीदेगी तो दिवालिया हो जाएगी. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर कर्ज लेने का आरोप लगाया था. कांग्रेस धान खरीदी की दर 2500 से 2800 रुपए प्रति क्विंटल कर रही है. पहले तो जो रुपए केंद्र ने भेजे हैं, उसका सही इस्तेमाल करें.

यह भी पढ़ें: Khairagarh by election 2022: 'छत्तीसगढ़ की सरकार जानी चाहिए'

कांग्रेस का षड़यंत्र बेनकाब: छत्तीसगढ़ में उनका पुतला जलाने के सवाल पर प्रह्लाद पटेल ने बताया कि मैंने जो कहा सबके सामने कहा, अगर कुछ गलत कहा है तो उसके विजुअल लेकर आएं. कांग्रेस के पास रिकॉर्ड नहीं है. एक अखबार में खबर छपवाकर पुतला जलाने का षड़यंत्र बेनकाब हो गया है. सरकार या तो धान खरीदी पर उनके कथित बयान के सबूत दे, या माफी मांगे. दरअसल, प्रह्लाद पटेल पटेल के कर्ज लेने वाले बयान को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश भर में प्रदर्शन किया. उनका पुतला भी दहन कर जमकर नारेबाजी की. इस बीच पुलिस और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत भी देखने को मिली.

16 अप्रैल को कार्यशाला का आयोजन: केंद्र सरकार का खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय 16 अप्रैल को जबलपुर में कार्यशाला का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें किसानों और उद्योगपतियों को फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स लगाने और प्रेरित करने के लिए देश भर के दिग्गज जुटेंगे. कार्यक्रम में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल, खाद्य प्रसंस्करण मंत्री भरत सिंह कुशवाहा और सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा शामिल होंगे. प्रहलाद पटेल ने बताया कि फूड प्रोसेसिंग किसानों की आमदनी दुगनी करने का सबसे बड़ा जरिया है. इसके लिए भारत सरकार ने खाद्य प्रसंस्करण विभाग का बजट भी इस साल 137 फीसदी से ज्यादा बढ़ा दिया है.

Last Updated : Apr 9, 2022, 2:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.