रायपुर: राजधानी सहित प्रदेश के दूसरे क्षेत्रों में मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है. प्रदेश में पिछले दो दिनों से हल्के बादल छाए हुए हैं. गुरुवार को दिन-भर बादल छाए रहे. हालांकि दोपहर में कुछ समय के लिए धूप निकली रही. पूर्वी हवा और पश्चिमी हवा के साथ ही द्रोणिका हवा की अनियमित गति के मिलने के कारण मध्य-प्रदेश, छत्तीसगढ़ में 12 और 13 मार्च को गरज, चमक के साथ बारिश की आशंका है.
![chances of rain fall](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-01-mousam-update-dry-cg10001_12032021091552_1203f_1615520752_621.jpg)
पेयजल के लिए तरस रहे उरला-सिलतरा के लोग, वाटर फिल्टर से भी नहीं मिल रही राहत
ओलावृष्टि की भी आशंका
छत्तीसगढ़ में कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और उसके आसपास चक्रीय चक्रवाती घेरा 0.9 किलोमीटर ऊपर तक स्थित है. इस मौसमी तंत्र के प्रभाव से प्रदेश में 12 और 13 मार्च को कुछ जगहोें पर हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने मध्य छत्तीसगढ़ में बारिश होने के आसार जताएं हैं.
तापमान में गिरावट
मौसम में बदलाव के चलते दिन के तापमान में गिरावट दर्ज हुई है. गुरुवार को राजधानी में हल्की उमस रही. लेकिन गर्मी का असर लगभग ना के बराबर है. 2-3 दिन पहले अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक पहुंच चुका था, जो अब 27.4 डिग्री तक पहुंच गया है. इसी तरह न्यूनतम तापमान में भी लगभग 4 से 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. राजधानी रायपुर में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री दर्ज किया गया था.